Chittorgarh news: चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस ने 553 वांछित अपराधियों को एक दिवसीय विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है, रविवार तड़के संपूर्ण जिले में चलाया गया अभियान, जिसमें जिले के समस्त वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारियों के नेतृत्व में की कुल 142 विशेष टीमें गठित की गई.
Trending Photos
Chittorgarh news: चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक दिवसीय विशेष अभियान चलाकर जिले की समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की टीमों द्वारा विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में कुल 553 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेंस के लिए महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय विशेष अभियान रविवार तड़के संपूर्ण जिले में चलाया गया. जिसमें जिले के समस्त वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारियों के नेतृत्व में की कुल 142 विशेष टीमें गठित की गई. जिसमें समस्त थाना, पुलिस लाइन के जाब्ता व सभी कार्यालयों के पुलिस कर्मियों को एकत्रित किया गया.
ये भी पढ़ें- Tonk news: बनस्थली विद्यापीठ का 39 वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी उपराष्ट्रपति की पत्नी को डिग्री
रविवार तड़के कुल 763 पुलिस कर्मियों द्वारा जिले के 381 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई, जहां से विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, उदघोषित अपराधी, धारा 299 सीआरपीसी में वांछित एवं विभिन्न प्रकरणों में वांछित 553 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट में 34 अपराधी, स्थाई, उदघोषित अपराधी व धारा 299 सीआरपीसी में वांछित, गिरफ्तारी वारंटी 102 अपराधी, एचएस, हार्डकोर, इनामी 11 अपराधी, जघन्य अपराध में वांछित 5 अपराधी, सामान्य प्रकरणों में वांछित 41 अपराधी, धारा 151 सीआरपीसी के अतिरिक्त 120 अपराधी एवं धारा 151 सीआरपीसी में 240 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Right to Health Bill: डॉक्टर्स की मशाल यात्रा पहुंची पिलानी, कहा-आमजन सरकार नहीं चिकित्सकों के साथ है
इस कार्रवाई के दौरान जिले में पुलिस द्वारा 3 प्रकरण एनडीपीएस, 16 प्रकरण आबकारी अधिनियम तथा 19 प्रकरण आर्म्स एक्ट के दर्ज किए गए. वही संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग के दौरान 38 वाहन मोटर व्हीकल एक्ट में तथा 3 वाहन धारा 102 सीआरपीसी में जप्त किये गए.
ये भी पढ़ें- Sri-Ganganagar news: पिकअप और बाइक की जबरदस्त टक्कर, बाइक सवार महिला की मौत, अन्य दो की हालत गंभीर