Tonk news: बनस्थली विद्यापीठ का 39 वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी उपराष्ट्रपति की पत्नी को डिग्री
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1636858

Tonk news: बनस्थली विद्यापीठ का 39 वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी उपराष्ट्रपति की पत्नी को डिग्री

टोंक जिले में निवाई बनस्थली विद्यापीठ का आज 39 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र रहे. सड़क मार्ग से राज्यपाल वनस्थली विद्यापीठ पहुंचे.

Tonk news: बनस्थली विद्यापीठ का 39 वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी उपराष्ट्रपति की पत्नी को डिग्री

Tonk news: टोंक जिले में निवाई बनस्थली विद्यापीठ का आज 39 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र रहे. सड़क मार्ग से राज्यपाल वनस्थली विद्यापीठ पहुंचे. राज्यपाल कलराज मिश्र का वनस्थली पहुंचने पर वनस्थली विद्यापीठ की कुलपति प्रोफेसर ईना शास्त्री ने स्वागत किया. इस दौरान वनस्थली विद्यापीठ सेवा दल के बैंड ने राष्ट्रीय सलामी दी. वनस्थली विद्यापीठ की नन्ही छात्राओं द्वारा राज्यपाल का तिलक लगाकर स्वागत किया. राज्यपाल ने वनस्थली विद्यापीठ के शांताबाई शिक्षा कुटीर, दादा गांधी घर का अवलोकन किया. 

विद्यापीठ की कुलपति ने किया स्वागत

कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि के पहुंचने पर राष्ट्रगान का आयोजन किया गया. इस दौरान बनस्थली विद्यापीठ की छात्राओं ने मंगलाचरण वेद पाठ एवं वनस्थली गीत की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में विद्यापीठ की कुलपति प्रो. ईना आदित्य शास्त्री ने कलराज मिश्र का परिचय दिया और वनस्थली विद्यापीठ की उपलब्धियों के बारे में जानकारियां प्रदान की. उन्होंने कहा कि वनस्थली 1935 में महिला शिक्षा का संकलप लिया था. आज विश्व की सबसे बड़ी महिला आवासीय विद्यालय बन गया है. जहां करीब 17000 छात्र शिक्षा प्राप्त करती है. वनस्थली विद्यापीठ 850 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. वनस्थली विद्यापीठ में नर्सरी से लेकर पीएचडी तक की शिक्षा दी जाती है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले में बनस्थली विद्यापीठ की छात्राएं भारत देश का प्रतिनिधित्व करेगी.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कही ये बात 
इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र संबोधित करते हुए कहा कि बनस्थली विद्यापीठ की 39 वें दीक्षांत समारोह मे भाग लेना मेरे लिए अत्यंत प्रसन्नता का विषय है. मैं हीरालाल शास्त्री, और श्रीमती रतन शास्त्री को एवं उन सभी व्यक्तियों को जिन्होंने इस संस्था को बनाने और महानता तक पहुंचाने का कार्य किया है उन सभी को साधुवाद देता हूं. पिछले कुछ वर्षों मैं यह एक ऐसी सशक्त शिक्षण संस्था के रूप में उभरा है, जिसने अपने विद्यार्थियों को जीवन में विभिन्न भूमिकाएं बखूबी निभाने के लिए तैयार किया है. 

ये भी पढ़ें-  Right to Health Bill: डॉक्टर्स की मशाल यात्रा पहुंची पिलानी, कहा-आमजन सरकार नहीं चिकित्सकों के साथ है

शिक्षण संस्थाओं की भीड़ में वनस्थली विद्यापीठ में एक अलग मुकाम हासिल किया है. वनस्थली विद्यापीठ देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी साथी अर्जित की है. मैं यहां की पंचमुखी शिक्षा से अत्यंत प्रभावित हूं. वनस्थली विद्यापीठ की छात्राओं ने अनेकों को उपलब्धियां प्राप्त की है. वनस्थली विद्यापीठ विश्व में महिला शिक्षा की अनूठी संस्था है. वनस्थली परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत समन्वय है. महिला शिक्षा पर भी जोर दिया. वनस्थली विद्यापीठ अनूठा शिक्षण संस्था है.

ये भी पढ़ें- Alwar News: सरकारी विधालय का समायोजन, नोनिहाल शिक्षा से वंचित, ग्रामीण परेशान

उपराष्ट्रपति की पत्नी को दी गई डिग्री
वहीं कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा उप राष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनकड़ को राज्यपाल ने पीएचडी की डिग्री दी. गौरतलब है कि सुदेश धनकड़ ने वनस्थली विद्यापीठ में शिक्षा प्राप्त की है. वह बनस्थली विद्यापीठ की छात्रा रही है. उन्होंने वनस्थली विद्यापीठ में अर्थशास्त्र में उपलब्धि को प्राप्त की है. विद्यापीठ में आयोजित दीक्षांत समारोह में विभिन्न संकाय के कुल 4864 छात्राओं को विभिन्न उपाध्याय एवं 126 छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए.

ये रहे मौजूद
इस दौरान जिला कलेक्टर चिन्मय गोपाल, पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी सिंह,उपखंड अधिकारी रविकांत सिंह, पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत,तहसीलदार अजीत सिंह बुंदेला, थाना अधिकारी छोटेलाल, सहित कई अधिकारी , कर्मचारी मौजूद थे. इस दौरान वनस्थली विद्यापीठ की छात्राएं भी मौजूद थी.

Trending news