Chittorgarh: राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के प्रदेश नेतृत्व ने किया सिर्फ 2 मिनट कार्यक्रम प्रारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1213924

Chittorgarh: राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के प्रदेश नेतृत्व ने किया सिर्फ 2 मिनट कार्यक्रम प्रारंभ

अनेकों अनेक कार्यक्रम चाहे वह निशुल्क सदस्यता का हो, नववर्ष स्नेह मिलन का हो, फाग उत्सव का हो, लहरिया महोत्सव का हो, रक्षाबंधन पर्व का हो, विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों व महापुरुषों की जयंती या उत्सव मनाने का हो

प्रतीकात्मक तस्वीर

Chittorgarh: अनेकों अनेक कार्यक्रम चाहे वह निशुल्क सदस्यता का हो, नववर्ष स्नेह मिलन का हो, फाग उत्सव का हो, लहरिया महोत्सव का हो, रक्षाबंधन पर्व का हो, विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों व महापुरुषों की जयंती या उत्सव मनाने का हो, विभिन्न प्रकार के सामाजिक सरोकार के कार्यों का हो, निर्धन छात्र छात्राओं को शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु गोद लेने का हो, वृक्षारोपण कार्यक्रम हो, कोरोनावायरस जैसी भयावह परिस्थिति में समाज के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित करने का हो यह सब राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन व राधाकृष्णन शिक्षिका सेना बखूबी करते आए हैं.

इसी कड़ी में राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के प्रदेश नेतृत्व ने एक नवाचार करते हुए सिर्फ 2 मिनट कार्यक्रम प्रारंभ किया है, जिसमें राजस्थान राज्य के राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन व राधाकृष्णन शिक्षिका सेना से जुड़े अनेकों कार्यकर्ता प्रत्येक दिवस 2 शिक्षकों से बात करके उन्हें फोन कॉल करेंगे, उनकी कुशलक्षेम पूछेंगे, उनके परिवार की कुशलता लेंगे, उनका विभाग में किसी प्रकार का कोई बकाया कार्य है या समस्या है उसकी जानकारी लेंगे. 

प्रत्येक दिवस के दो फोन कॉल की दृष्टि से उपशाखा से लेकर जिला स्तर और प्रदेश के पदाधिकारी इन फोन कॉल को करके उनके रिकॉर्ड को संधारित करने का कार्य करेंगे. प्रदेश नेतृत्व द्वारा आगामी 15 दिवस में उक्त कार्यक्रम जिसका नाम सिर्फ 2 मिनट दिया गया है को करने के साथ पूरे राज्य में 100000 शिक्षकों तक आगामी 15 दिवस में शिक्षक संघ राधाकृष्णन पहुंचेगा यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आज से यह कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है. 

राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन इससे पूर्व भी ऑनलाइन सदस्यता देने वाला राज्य का पहला व एकमात्र संगठन बना है. 2 मिनट कार्यक्रम के माध्यम से जहां राज्य के लाखों लाख शिक्षक संघ राधाकृष्णन के पदाधिकारियों से रूबरू होंगे उन्हें अपने पारिवारिक वातावरण का अनुभव कराएंगे साथ ही शिक्षक संघ राधाकृष्णन शिक्षक के द्वार आया है इस तरह की सुखद अनुभूति का भी अनुभव करवाएंगे. 

इस अवसर पर राधाकृष्णन शिक्षिका सेना की प्रदेश संयोजिका श्रीमती सुनीता भाटी ने शिक्षिका बहनों को विशेष रूप से इस कार्य में सक्रिय रहते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है क्योंकि अमूमन शिक्षा विभाग में शिक्षिका बहने शिक्षक संगठनों के साथ वार्तालाप नहीं करती जिससे उनकी अनेकों समस्याएं उनके कार्य बकाया रह जाते हैं. इस सिर्फ 2 मिनट कार्यक्रम से शिक्षिका सेना की बहने भी जो शिक्षक संगठन के साथ सीधे संपर्क में नहीं है उनके पदाधिकारी का सेना के पदाधिकारी बात करके उनको पारिवारिक रूप से संगठन के साथ जोड़ने का कार्य करेंगी. 

चित्तौड़गढ़ जिला महामंत्री कान सिंह सुवावा ने बताया कि उक्त मांग प्रदेशाध्यक्ष विजय सोनी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद गौड़, प्रदेश संगठन मंत्री लाल सिंह अमराणा, जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गौड़, जिला संयोजिका जुला लोढ़ा, जिला महामंत्री कान सिंह सुवावा, जिला संरक्षक चंद्रशेखर शर्मा, सभाध्यक्ष शैलेंद्र निगम, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुणवंत पुरबिया, कोषाध्यक्ष देवीलाल न्याती, उपाध्यक्ष आबिद हुसैन पठान, विधि सलाहकार लक्ष्मी नारायण शर्मा, प्रदेश प्रतिनिधि अनिल शर्मा, सुनील पलोड़, तिलकेश टेलर, अभयसिंह राजपूत, लोकेन्द्र भानु सिंह राव, शक्तिसिंह राव, प्रेमचन्द सालवी, सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे.
Report- Deepak Vyas 

यह भी पढ़ें- Baran Firing: पहले सुअर पर फायरिंग कर उसे भगाया, फिर दागी बच्चे पर गोली 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

Trending news