Chittorgarh: देशी पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार,3 लाख रुपये सहित बाइक को पुलिस ने किया जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1579922

Chittorgarh: देशी पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार,3 लाख रुपये सहित बाइक को पुलिस ने किया जब्त

चित्तौड़गढ़ में देशी पिस्टल के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही 3 लाख रुपये सहित बाइक को पुलिस जब्त कर लिया है.

 

Chittorgarh: देशी पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार,3 लाख रुपये सहित बाइक को पुलिस ने किया जब्त

Chittorgarh: कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने रविवार रात्रि को नाकाबंदी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन लाख रुपये नगद व एक मोटरसाइकिल जब्त की है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि थानाधिकारी विक्रम सिहं पु.नि. के निर्देषन में जयेश प्रो. उ.नि. मय जाब्ता की गठित पुलिस टीम द्वारा रविवार रात्रि को सेमलपुरा मोड़ पहुंचकर चितौड़गढ़-कोटा फोरलेन रोड़ पर बैरिकट्स लगाकर नाकाबन्दी प्रारम्भ कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. नाकाबन्दी के दौरान एक बजाज पल्सर मोटर साईकिल पर दो जवान उम्र के लड़के बस्सी की तरफ से आते हुऐ नजर आये जो जाब्ता पुलिस को बावर्दी देखकर नाकाबन्दी स्थल से करीब 20 मीटर पहले अपनी मोटर साईकिल को वापिस घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे. जिनको तत्काल घेरा देकर पकड़ा. जो काफी घबरा गये. 

मोटर साईकिल चालक एवं उसके साथी को नाम पता पूछा तो मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम प्रहलाद सिंह पिता विजयसिंह चौहान जाति सोंधिया राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी बादपुर पुलिस थाना नारायणगढ़ जिला मंदसौर म.प्र. व उसके पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अजयसिंह पिता कमलसिंह चौहान जाति सोंधिया राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी बादपुर पुलिस थाना नारायणगढ़ जिला मंदसौर म.प्र. होना बताया. 

जिनको रात्री के समय इतनी दूर मोटर साईकिल पर आने एवं पुलिस जाब्ता को बावर्दी नाकाबन्दी स्थल पर देखकर अपनी मोटर साईकिल को वापिस घुमाने का प्रयास करने व रोकने पर घबराने का कारण पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. प्रहलाद सिंह व अजयसिंह की नियमानुसार तलाशी लेना आवश्यक होने से प्रहलाद सिंह सोंधिया की तलाशी ली तो प्रहलाद सिंह की जेब मे डेढ़ लाख रुपये व एक पिस्टल की मैंगजीन जिसमें दो जिन्दा राउण्ड लगे हुऐ मिली. वहीं दूसरे आरोपी अजयसिंह की तलाशी ली गई तो अजयसिंह की जेब मे डेढ़ लाख रू व पेट के नीचे कमर में पेन्ट के अन्ट में एक पिस्टल मय मैंगजीन मिली. जिस पर प्रहलाद सिंह एवं अजयसिंह को अपने कब्जे में मैंगजीन मय राउण्ड व देशी कट्टा (पिस्टलनुमा) रख परिवहन करने का कोई वैध लाईसेन्स या अनुज्ञापत्र के बारे में पुछा तो दोनों ने नहीं होना बताया.

प्रहलादसिंह व अजयसिंह को भारी मात्रा में रुपये अपने पास रखने के बारें में पूछने पर बताया कि उक्त रुपये हमे देशी कट्टा (पिस्टलनुमा/रिवॉल्वर) बेचने व पम्प एक्शन गन लाने के लिये रुपये है. इस प्रकार प्रहलाद सिंह व अजयसिंह द्वारा अपने कब्जे में अवैध हथियार देशी कट्टा (पिस्टल नुमा) को रख परिवहन करना जुर्म धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कब्जे में मिले कुल 3,00,000 रुपये की राशि अपराध मे प्रयुक्त होने से रुपये को जब्त किये. मुल्जिमान प्रहलादसिंह व अजयसिंह द्वारा मोटर साईकिल बजाज प्लसर को घटना मे उपयोग मे लेने से जब्त की गई. इस मामले मे पुलिस थाना कोतवाली चितौड़गढ़ पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. हथियार के लाने के संबध मे उपरोक्त दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें..

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Sanchore: छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी

Trending news