Chittorgarh: 10 साल से फरार नशीले पदार्थ के तस्कर को पुलिस ने पकड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1350613

Chittorgarh: 10 साल से फरार नशीले पदार्थ के तस्कर को पुलिस ने पकड़ा

निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को एनडीपीएस एक्ट के मामले में विगत 10 सालों से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रठांजना जिला प्रतापगढ के आर्म्स एक्ट के एक मामले में भी स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट पेंडिग है.

 

Chittorgarh: 10 साल से फरार नशीले पदार्थ के तस्कर को पुलिस ने पकड़ा

Chittorgarh: जिले के कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को एनडीपीएस एक्ट के मामले में विगत 10 सालों से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले के स्थाई वारण्टी और अपराधियों की धरपकड के लिए थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा कैलाश सोनी पुलिस निरीक्षक की ओर से एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम कानि. अमित, रतन सिंह और ज्ञानप्रकाश की गठित की गई.

यह भी पढ़ें- पत्नी के प्राइवेट पार्ट में चाकुओं से हमला कर मार डाला, फिर आत्महत्या कर ली

जिन्होंने मुखबिर की सूचना पर एनडीपीएस एक्ट का स्थाई वारण्टी बरडिया थाना रठांजना जिला प्रतापगढ निवासी सुरेश पिता रामनारायण गुर्जर, जो वर्तमान में मावली जिला उदयपुर रह रहा है, सूरज कुमार सउनि मय टीम ने मावली से गिरफ्तार किया है. वारण्टी के खिलाफ पुलिस थाना रठांजना जिला प्रतापगढ के आर्म्स एक्ट के एक मामले में भी स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट पेंडिग है.

Reporter- Deepak Vyas

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें- सहकारी चुनाव में इंदौर, कोटा और बारां से मतदाताओं को लाने के लिए सजी लग्जरी कारें

 

 

 

Trending news