जनता का भला चाहते हैं तो खाद्य वस्तुओं से टैक्स खत्म करे सरकार- प्रताप सिंह खाचरियावास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1299836

जनता का भला चाहते हैं तो खाद्य वस्तुओं से टैक्स खत्म करे सरकार- प्रताप सिंह खाचरियावास

आजादी के 75वी वर्षगाठ के उपलक्ष्य में आजादी की गौरव पद यात्रा का आयोजिन किया जाएगा. चित्तौड़ विद्यानसभा मे 13 अगस्त शनिवार को प्रवेश करने पर उसकी तैयारी के संबंध मे एक बैठक आयोजित की गई.

जनता का भला चाहते हैं तो खाद्य वस्तुओं से टैक्स खत्म करे सरकार- प्रताप सिंह खाचरियावास

Chittorgarh: आजादी के 75वी वर्षगाठ के उपलक्ष्य में आजादी की गौरव पद यात्रा का आयोजिन किया जाएगा. चित्तौड़ विद्यानसभा मे 13 अगस्त शनिवार को प्रवेश करने पर उसकी तैयारी के संबंध मे एक बैठक आयोजित की गई. शहर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश सोनी ने बताया कि खाद्य आपूर्ति, जिला प्रभारी मंत्री प्रताप, खाचरियावास और राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के चेयरमैन राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की नेतृत्व में श्रीनाथ वाटिका में आयोजित की गई.

जिला प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित की जा रही आजादी की गौरव यात्रा में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को सम्मिलित होना है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस पार्टी के नेताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कई नेता सालों तक जेल में भी रहे. इसके विपरीत भाजपा और आरएसएस के नेताओं ने तिरंगा को कभी नहीं अपनाया. आज सिर्फ दिखावा कर रहे हैं. यदि वास्तव में जनता का भला चाहते हैं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से आजाद भारत में अभी 1 महीने पहले ही लगाया गया आटा, दाल पनीर, दही, छाछ आदि वस्तुओं पर लगाए गए टैक्स को समाप्त करे. आज देश में चौतरफा महंगाई से किसान, जवान, युवा, ग्रहणी और व्यापारी सब बेहाल हैं. राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के चेयरमैन राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि पंचायत वाइज और वार्ड वाईज सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बनती है कि आजादी की गौरव पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में आएं. देश में विपरीत हालातों में हम सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा. भाजपा और इनके नेताओं का आजादी के आंदोलन में कोई ऐतिहास योगदान नहीं रहा है.

आज टूटता रूपया, कमरतोड़, महंगाई, बेलगाम बेरोजगारी, बढ़ता व्यापार घाटा, देश छोड़ते हुए निवेशक, कर्जदार होता किसान और बढ़ता हुआ नशे का कारोबार, देश का तिरंगा इन बातों से झुकता है. देशहित से भाजपा का कोई सरोकार नहीं है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश अनुसार आजादी की 25 वीं वर्षगांठ पर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान तो याद करने के लिए हमारी कांग्रेस पार्टी आजादी की गौरवयात्रा निकाल रही है. गौरव यात्रा की जिला प्रभारी मीनाक्षी  चंद्रावत ने भी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में हाज्या खेड़ी पहुंचकर यात्रा में सम्मिलित हों.

नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदड़ा ने शहरी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि रूट चार्ट के हिसाब से सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण पार्टी के नगर परिषद पंचायत समिति व जिला परिषद में पार्टी प्रत्याशी रहे सभी नेताओं अपने-अपने रूट चार्ट के हिसाब से यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत कर यात्रा में सम्मिलित आह्वान किया है. बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया, पीसीसी सदस्य रामलाल जाट, उपसभापति कैलाश पंवार, युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव दुष्यंतसिंह चूण्डावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष आनंद सांदू, रमेश नाथ योगी, पूर्व सभापति गीतादेवी योगी, जिला जिला प्रवक्ता एहसान पठान, मोहन सिंह भाटी, रविराज सिंह जाड़ावत, जनक सिंह, महेंद्र शर्मा, दिनेश सोनी, महावीर सिंह, विक्रम जाट मौजूद थे. संचालन पार्षद सुमंत सुहालका ने किया.
 
Reporter- Deepak Vyas

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

अन्य खबरें पढ़ें- आर्मी कैंप में घुसे आतंकी, दोनों तरफ हुई मुठभेड़ में झुंझुनूं के जवान हुए शहीद

Trending news