चित्तौड़गढ़ जिले की बेगूं पंचायत समिति में पंचायत समिति प्रधान सहित अधिकांश पंचायत समिति सदस्यों के विकास अधिकारी के विरुद्ध लामबंद हो जाने का मामला सामने आया है.
Trending Photos
Begun: चित्तौड़गढ़ जिले की बेगूं पंचायत समिति में पंचायत समिति प्रधान सहित अधिकांश पंचायत समिति सदस्यों के विकास अधिकारी के विरुद्ध लामबंद हो जाने का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि पंचायत समिति बेगूं में 15 में से 14 पंचायत समिति सदस्य भाजपा के होकर पंचायत समिति बोर्ड पर भाजपा का कब्जा है. इसके बावजूद भाजपा के पंचायत समिति प्रधान एवं सदस्यों को अपनी ही पंचायत समिति के विकास अधिकारी के विरुद्ध जिला कलेक्टर के समक्ष खड़े होने की नौबत सामने आ रही है.
पंचायत समिति प्रधान नारू भील एवं पंचायत समिति सदस्यों ने जिला प्रमुख एवं बेगूं के पूर्व विधायक डॉ सुरेश धाकड़ के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को एक ज्ञापन सौंपकर बेगूं पंचायत समिति में नियुक्त विकास अधिकारी संजय शर्मा द्वारा बिना प्रधान की अनुमति के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विकास कार्यों की स्वीकृति जारी कर देने का आरोप लगाने के साथ ही विकास अधिकारी एवं पंचायत समिति के बाबू द्वारा मनमानी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.
इतना ही नहीं पंचायत समिति प्रधान एवं सभी पंचायत समिति सदस्यों द्वारा हाथों-हाथ बोर्ड बैठक बुलाकर बेगूं पंचायत समिति क्षेत्र में बिना प्रधान की अनुमति के जारी की गई विभिन्न योजनाओं के विकास कार्यों की स्वीकृतियों को निरस्त किए जाने का प्रस्ताव भी ले लिया गया.
Report- Deepak Vyas
यह भी पढ़ें- बाड़मेर में सास और दामाद के बीच में था प्रेम प्रसंग, फांसी का फंदा लगाकर की सामूहिक आत्महत्या
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें