पीएम पर लगे संवैधानिक संस्थाओं ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप, फूंका पुतला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1221639

पीएम पर लगे संवैधानिक संस्थाओं ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप, फूंका पुतला

देश की संवैधानिक संस्थाओं ईडी व सीबीआई का दुरूपयोग कर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बेवजह परेशान करने के विरोध में शहर व ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आज कलेक्ट्री चौराहे पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया.

पीएम पर लगे संवैधानिक संस्थाओं ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप

Chittorgarh: देश की संवैधानिक संस्थाओं ईडी व सीबीआई का दुरूपयोग कर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बेवजह परेशान करने के विरोध में शहर व ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आज कलेक्ट्री चौराहे पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश सोनी ने बताया कि विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोकचन्द जाट, शहर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मुंदडा, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि आज देश की संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को परेशान किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-सुबह ट्यूशन के लिए निकली किशोरी, मंडरायल किले में मिला शव

आज देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति पैदा हो गयी है. अपनी नाकामी को छुपाने और सत्य की आवाज को दबाने के लिए मोदी सरकार द्वारा सरकारी तंत्र का दुरूपयोग किया जा रहा है. केन्द्र की इस तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस का हर कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. आजादी के बाद देश मे पहली बार अलोकतांत्रिक एवं गैरजिम्मेदार सरकार देश की सत्ता में आई है. यह कैसी परम्परा है, जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को अपनी ही पार्टी के मुख्यालय में प्रवेश करने से रोका जा रहा है. इस दमन के खिलाफ आने वाले समय मे पूरा देश खड़ा होगा, जिस प्रकार संवैधानिक संस्थाओं को तोड़ मरोड़ कर उन पर प्रहार किया जा रहा है.

विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है, ऐसा इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. आज देश में अघोषित आपातकाल भाजपा सरकार ने लगा दिया है. विरोध प्रदर्शन में शहर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश सोनी ने बताया कि विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोकचन्द जाट, शहर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मुंदडा, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार, पूर्व पालिका अध्यक्ष रमेशनाथ योगी, जिला संगठन महासचिव करणसिंह सांखला, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया, युवक कांग्रेस प्रदेश वरिष्ठ महासचिव अभिमन्यु सिंह जाडावत, जिला प्रवक्ता अहसान पठान, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहनसिंह भाटी, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवीन पंवार, पार्षद बालमुकुन्द मालीवाल, विजय चौहान , रणजीत लोट, टिंकू धामानी, राजेश सरगरा, राम गोपाल लौहार, संदीप सिंह , जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सावन श्रीमाली, विक्रम जाट, महेन्द्र शर्मा, शरीफ खान, शम्भु लाल प्रजापत, युवराज श्रीमाली, सत्यनारायण मूंदड़ा, गजानंद शर्मा, महावीर सिंह, राजू खटीक, गोविन्द शर्मा, प्रमोद तंवर, कैलाश भूतडा, मोहसीन खान, देवीलाल धाकड, नवरतन जीनगर, श्रवणसिंह भाटी, सत्यनारायण , सुनिल जाट, मनीष चांवला, दिपक वैष्णव, रणजीत गारू, रोहित खटीक, शैलेन्द्रसिंह , लोकेन्द्रसिंह राणावत, शांतिलाल डांगी, नरेन्द्र विजयवर्गीय, सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे.

Reporter- Deepak Vyas

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news