केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने एक दिवसीय प्रवास पर आज उदयपुर और चित्तौड़गढ़ आए जहां उन्होंने मेवाड़ के लोगों को कई बड़ी सौगात दी. मंत्री वैष्णव ने 82 किलो मीटर लंबे बड़ी सादड़ी-मावली रेल मार्ग का लोकार्पण कर इस मार्ग पर संचालित होने वाली रेल सेवा को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
Trending Photos
Chittorgarh: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने एक दिवसीय प्रवास पर आज उदयपुर और चित्तौड़गढ़ आए जहां उन्होंने मेवाड़ के लोगों को कई बड़ी सौगात दी. मंत्री वैष्णव ने 82 किलो मीटर लंबे बड़ी सादड़ी-मावली रेल मार्ग का लोकार्पण कर इस मार्ग पर संचालित होने वाली रेल सेवा को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. साथ उन्होंने रिवा-उदयपुर साप्ताहिक ट्रेन को भी हरि झंडी दिखाई. बड़ी सादड़ी रेलवे स्टेशन पर आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान मंत्री वैष्णव ने कई घोषणाएं की.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मेवाड़ को बड़ी सौगत दी
रविवार का दिन मेवाड़ के लिए कई मायनों में अहम रहा. देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को मेवाड़ को बड़ी सौगत दी. उन्होंने बड़ी सादड़ी रेलवे स्टेशन पर बड़ी सादड़ी-मावली रेलखण्ड के आमान परिवर्तन का लोकार्पण किया. इस आमान परिवर्तित रेल लाइन पर प्रथम रेलसेवा बड़ी सादड़ी-उदयपुर सिटी उद्घाटन स्पेशल के साथ वीडियों लिंक के माध्यम से रीवा-उदयपुर सिटी स्पेशल और पश्चिम बंगाल के सिउड़ी-सियालदह-सिउड़ी मेमू ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.
इस अवसर पर बडी सादड़ी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, चित्तौडगढ़ सांसद चन्द्र प्रकाश जोशी, पूर्व सांसद श्रीचंद कृपलानी, बडी सादडी विधायक ललित कुमार ओस्तवाल, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, सहित गणमान्य अतिथिगण लोग उपस्थिति रहे.
स्वदेशी तकनीक से बनी वन्दे भारत दुनिया में बेहतरीन बेहतरीन है
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री वैष्णव ने कहा की भारतीय रेल आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई दिशा की ओर अग्रसर हो रही है. उन्होनें राजस्थान की वीरभूमि का नमन किया और इस क्षेत्र में रेलवे के विकास के लिये सांसद जोशी की से किए जा रहे प्रयासों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधामंत्री नेतृत्व में भारत में स्वदेशी तकनीक से बनी वन्दे भारत दुनिया में जापान की सबसे अच्छी बुलेट ट्रेन से बेहतरीन है.
उदयपुर सिटी रेलवे को वर्ल्ड क्लास बनाने का टेण्डर जारी - अश्वनी वैष्णव
स्टेशनों के पुर्नविकास पर बात करते हुये कहा कि स्टेशनों को आगामी 50 वर्षों की योजना के साथ बनाया जा रहा है. उदयपुर सिटी रेलवे को वर्ल्ड क्लास बनाने का कार्य अब केवल चर्चा में नहीं है, बल्कि इसके टेण्डर जारी हो गये है और अगस्त माह में यह टेण्डर फाइनल कर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा. अश्वनी वैष्णव ने इस अवसर पर चित्तौडगढ़ स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की घोषणा की, जिसमें वीरों की भूमि के त्याग, बलिदान और वीरता को ध्यान में रखकर इसकी पृष्ठभूमि और डिजायन तैयार करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये. इसमें जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के निवासियों की सहभागिता के भी दिशा निर्देश प्रदान किये.
इसके साथ ही रेलमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की बडी सादडी-उदयपुर रेलसेवा के दिन में 2 फेरों की मांग पर तुरंत कार्यवाही करते हुये इसके 15 अगस्त से प्रतिदिन 2 फेरे करने की घोषणा की.
उदयपुर-हिम्मतनगर प्रोजेक्ट पूरा करने के लिये महाप्रबंधक को धन्यवाद दिया
समारोह को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने रेलमंत्री का वीरों की भूमि पर स्वागत किया और उनकी सादगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि विगत वर्षों में रेलवे जो परिवर्तन आये है वह उल्लेखनीय है. आज रेलवे में सफाई की व्यवस्था उत्कृष्ट है. ट्रेनें टाइम मेंटन करने में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. उदयपुर-हिम्मतनगर प्रोजेक्ट पूरा करने के लिये महाप्रबंधक विजय शर्मा सहित रेलवे अधिकारियों का धन्यवाद किया. रेलमंत्री से इसे जल्द शुरू करने की मांग की, जिससे यह मार्ग मुम्बई से सीधा जुड़ सके तथा देवगढ-बर के प्रस्तावित सर्वें को शीघ्र पूरा करने की मांग की.
बड़ी सादड़ी रेलसेवा का शुभारम्भ करने के लिये धन्यवाद- सांसद चन्द्र प्रकाश जोशी
सांसद चन्द्र प्रकाश जोशी ने अपने सम्बोधन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ी सादड़ी रेलसेवा का शुभारम्भ करने के लिये पर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बड़ी सादडी-नीमच रेल लाइन जो 3 वर्ष के संघर्ष के बाद मिली है, अगर उसका कार्य 2023 तक पूरा हो जाये तो यह क्षेत्र सीधा मुम्बई से जुड़ जायेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में रेलवे पर नई लाइन, दोहरीकरण, ब्रॉडगेज और विद्युतीकरण का कार्य बहुत तेजी से हुआ है.
इस रेलसेवा का नाम भामाशाह एक्सप्रेस रखने की मांग
अजमेर-उदयपुर मार्ग के दोहरीकरण कार्य होने से इस क्षेत्र में राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों के आने की संभावना होगी. रेलमंत्री ने इस क्षेत्र से जुड़ी सभी यात्री सुविधाओं की मांगों को पूरा किया है, इसके लिये उनको धन्यवाद दिया. इस रेलसेवा के प्रारम्भ होने से दैनिक यात्रियों, व्यापारियों, विद्यार्थियों को लाभ मिलने की बात कही. सांसद जोशी ने रेलमंत्री से इस रेलसेवा का नाम भामाशाह एक्सप्रेस रखने की मांग की.
ये भी पढ़ें- अलवर में कावड़ियों से भरा टेंपो भिड़ा पेड़ से, मच गई चीख-पुकार, 11 घायल, 7 गंभीर घायल जयपुर रेफर
सियालदाह-सिउडी-सियालदाह मेमू रेलसेवा का शुभारम्भ
समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि इस रेलखण्ड़ के ब्रॉडगेज में स्थापित हो जाने के बाद इस क्षेत्र का भारत के अन्य क्षेत्रों से सीधा रेल परिवहन सम्पर्क स्थापित होगा. इसके साथ ही रीवा-उदयपुर सिटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल और सियालदाह-सिउडी-सियालदाह मेमू रेलसेवा का शुभारम्भ भी वीडियो लिंक के माध्यम से किया गया.
इस अवसर बड़ी सादडी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण बृजेश कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक-अजमेर नवीन कुमार परसुरामका सहित रेल अधिकारी और कर्मचारीगण भी उपस्थित थे.
मावली-बडी सादडी आमान परिवर्तन एक नजर में
-स्वीकृत वर्ष : 2013-14
-रेलखण्ड की लम्बाई : 82.01 किलोमीटर
-परियोजना की कुल अनुमानित लागत : 420.18 करोड़ रूपये
-स्टेशन : 07 मावली जंक्षन व बडी सादडी (टर्मिनल स्टेशन) और 05 अन्य हाल्ट स्टेशन (बान्सी बोहेडा, कानोर, भीन्डर, खेरोदा, वल्लभनगर)
-पुलों की संख्या : 3 बडे व 125 छोटे पुल
-रोड अण्डर ब्रिज/रोड ओवर ब्रिज : 90
रेलसेवाओं के प्रारम्भ होने से इन्हें मिलेगा लाभ
-बडी सादडी से मावली के मध्य स्थित क्षेत्रों से बडी लाइन के साथ सीधा सम्पर्क
-उदयपुर, चित्तौडगढ, भीलवाडा से अजमेर के लिये सीधा ब्रॉडगेज मार्ग
-रोजगार व अन्य कार्यों के लिये प्रतिदिन आवागमन करने वालो के लिये रेल सुविधा
-ब्रॉडगेज लाइन स्थापित होने से देश के ब्रॉडगेज नेटवर्क से जुड़ाव
-राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच बेहतर सम्पर्क व सुगम और किफायती यात्रा
-मध्यप्रदेश का रीवा क्षेत्र का राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर से सम्पर्क स्थापित होने से पर्यटन को बढावा
चित्तौड़गढ़ की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
Reporter- Avinash Jagnavat