रोडवेज कर्मचारियों का बस स्टैंड पर धरना, इन मांगों को पूरा करने के लिए प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1421031

रोडवेज कर्मचारियों का बस स्टैंड पर धरना, इन मांगों को पूरा करने के लिए प्रदर्शन

राजस्थान रोडवेज श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के तहत मंगलवार को रोडवेज बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया गया.

रोडवेज कर्मचारियों का बस स्टैंड पर धरना, इन मांगों को पूरा करने के लिए प्रदर्शन

चित्तौड़गढ़: राजस्थान रोडवेज श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के तहत मंगलवार को रोडवेज बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया गया. रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संयोजक श्याम प्रकाश सोनी ने बताया कि संयुक्त मोर्चा द्वारा 22 सितंबर से लगातार आंदोलन कर कर्मचारियों की बकाया राशि का भुगतान, रोडवेज में 2000 नई बसो की खरीद करने, 10000 कर्मचारियों की भर्ती समय पर वेतन व भत्तों का भुगतान, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ग्रेजुएटी का भुगतान, रोडवेज के अधिकारियों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद रुका हुआ है.

सेवानिवृत्त कर्मचारियों का भुगतान तुरंत कराने जैसे विभिन्न मांगों को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है, जिसके चलते कर्मचारी आगामी दिनों में भी अपने संघर्ष को जारी रखकर कार्य बहिष्कार करेंगे.

धरना प्रदर्शन के दौरान एटक अध्यक्ष मोहब्बत सिंह भाटी सचिव दिलीप जयपाल सीटू के अध्यक्ष केसर सिंह सचिव दिलीप सिंह इंटक अध्यक्ष आनंद सिंह सचिव अशोक सिंधी सहित यूनियन के कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे

रिपोर्टर-दीपक व्यास

Trending news