वायरल हेपेटाइटिस से बचाने के लिए जागरूकता अभियान आयोजित, योगा सेशन का भी होगा आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1243876

वायरल हेपेटाइटिस से बचाने के लिए जागरूकता अभियान आयोजित, योगा सेशन का भी होगा आयोजन

 चुरू जिले में वायरल हेपेटाइटिस रोग के प्रति जागरूता के लिए एक महीने तक हेल्दी लीवर कैंपेन चलाया जाएगा. 

वायरल हेपेटाइटिस से बचाने के लिए जागरूकता अभियान आयोजित, योगा सेशन का भी होगा आयोजन

Churu: चुरू जिले में वायरल हेपेटाइटिस रोग के प्रति जागरूता के लिए एक महीने तक हेल्दी लीवर कैंपेन चलाया जाएगा. अभियान को लेकर विभिन्न विभागों की ओर से की जानी वाली गतिविधियों के संबंध में सोमवार को अतिरिक्त कलेक्टर लोकेश गौतम की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई.

यह भी पढ़ेः केंद्र ने रोका ERCP का काम तो महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत को बताया अंहकारी और नकारात्मक

इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश गौतम ने अभियान के प्रगति की जानकारी ली. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि, वायरल हेपेटाइटिस रोग के रोकथाम के लिये हेल्दी लीवर कैंपेन के लिये प्रदेश स्तर से कार्य योजना बनाई गई है. उन्होंने बताया कि कार्य योजना में कई विभागों को जिम्मेदारी दी गई है. 

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवकरण गुरावा ने बताया कि, हेल्दी लीवर कैंपेन में मुख्य गतिविधि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पानी के नमूने लेने के साथ उच्च व निम्न जलाशयों में दवा डालने के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा पंचायती राज विभाग के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर जल वितरण वाली टंकियों की साफ-सफाई और दवा डालने की जिम्मेदारी दी गई है.

इसके अलावा वायरल हेपेटाइटिस रोग के लिये गर्भवती महिलाओं, बच्चों की हर सप्ताह आयोजित पोषण दिवस पर जांच करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि जागरूकता के लिये चिकित्सा विभाग की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर योगा सेशन का भी आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्कूलों व चिकित्सा संस्थान पर वायरल हेपेटाइटिस से जागरूकता के विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा, एपेडोमोलोजिस्ट मनीष कुमार, तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की जिला समन्वयक डॉ. लाड कंवर सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहें.

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Reporter : Gopal Kanwar

Trending news