Churu news: चूरू में एक जमीनी विवाद को लेकर बड़े झगड़े का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक दर्जन से अधिक लोगों ने एक वृद्ध पर हमला कर उसे घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग को चूरू के राजकीय भरतिया चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
Churu: जमीनी विवाद को लेकर हुए आपसी झगड़े में एक दर्जन से अधिक लोगों ने एक वृद्ध व्यक्ति पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. घायल वृद्ध को चूरू के राजकीय भरतिया चिकित्सालय में लहूलुहान हालत में भर्ती करवाया गया है. जबान पर चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया. प्रप्त जानकारी अनुसार चलकोई गांव में जमीनी रंजिश को लेकर एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने गोमाराम मेघवाल पर धारदार हथियारों से वार कर घायल कर दिया.
घायल गोमाराम के पुत्र सुनील मेघवाल ने बताया कि उसके पिता गोमाराम सुबह अपने खेत में किसी काम के लिए गए थे. तभी अचानक 10-15 लोगों ने उन पर कुल्हाड़ी, बरछी और लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में चोट लगने से उनके पिता गोमाराम घायल हो गए. किसी पड़ोसी ने उन्हें घटना की सूचना दी कि पिता खेत के पास घायल अवस्था मे पड़े हैं. जब उन्होंने जाकर देखा तो वह घायल अवस्था में लहूलुहान जमीन पर पड़े थे.
इसके बाद उन्होंने अपने चाचा जगदीश और भाई गोरूराम की मदद से पिता को राजकीय भरतिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर अस्पताल में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टॉफ ने गोमाराम को प्राथमिक उपचार किया. सुनील ने बताया कि हमलावरों से जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है. इसलिए दो दिन पहले उनके भाई गोरूराम और चाचा जगदीश ने हमलावरों को पाबन्द करने के लिए एसपी को ज्ञापन भी देकर आए थे.
Reporter- Navratan Prajapat
यह भी पढ़ें...
IPL के क्वालीफायर 2 में MI और GT के बीच जंग कल, जानें मैच का पूरा समीकरण