Churu News: पुत्र ही निकला पिता की हत्यारा, पुलिस ने कातिल बेटे को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2429768

Churu News: पुत्र ही निकला पिता की हत्यारा, पुलिस ने कातिल बेटे को किया गिरफ्तार

Churu News: शराबी पिता की गाली-गलौच से तंग आए 25 वर्षीय युवक द्वारा मारपीट कर पिता की हत्या कर दी गई. पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार किया है. जांच अधिकारी देवी सहाय ने बताया कि आरोपी ने हत्या को आकस्मिक मौत का जामा पहनाने का भी प्रयास किया था.

Churu News: पुत्र ही निकला पिता की हत्यारा, पुलिस ने कातिल बेटे को किया गिरफ्तार

Churu News:  शराबी पिता की गाली-गलौच से तंग आए 25 वर्षीय युवक द्वारा मारपीट कर पिता की हत्या कर देने के प्रकरण में पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार किया है. जांच अधिकारी देवी सहाय ने बताया कि आरोपी ने हत्या को आकस्मिक मौत का जामा पहनाने का भी प्रयास किया था.

 
मामले के अनुसार 6 सितंबर को महेंद्रगढ़ के गांव कावी नागण निवासी 25 वर्षीय प्रिंस शर्मा ने रतनगढ़ पुलिस को रिपोर्ट देकर मर्ग दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में कहा था कि उसके पिता विजयकुमार लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे तथा उनकी दवाइयां भी चल रही थी. अचानक तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
 
घटना के बाद पुलिस ने बेटे की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान हत्या करने का खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान मिली संदिग्ध स्थितियां व मेडिकल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि पिता विजयकुमार शराब पीने का आदि था तथा अपने बेटे प्रिंस के साथ गाली-गलौच करता था.
 
पांच सितंबर की सुबह विजय कुमार रेलवे अस्पताल ड्यूटी पर चला गया तथा उसके बाद वह शराब तथा अंडे लेकर वापिस रेलवे क्वार्टर आ गया. वहां बैठकर उसने शराब का सेवन किया तथा लड़के प्रिंस के साथ गाली-गलौच की, जिस पर प्रिंस ने पिता के साथ मारपीट की. मारपीट की घटना में वह घायल हो गया. प्रिंस क्वार्टर को बंद करके बाहर चला गया और रात साढ़े 9 बजे वापिस क्वार्टर पहुंचा तथा घायल पिता को अस्पताल लेकर आया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूछताछ के दौरान प्रिंस ने बताया कि वर्ष 2018 में उसकी मां की मौत हो जाने के बाद उसके पिता मानसिक रूप से परेशान थे तथा शराब का सेवन कर गाली-गलौज करने लगे थे.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news