चूरू जिले में सर्दी के चलते कोहरे के कारण हादसों से बचने के लिए सरदारशहर पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से एक बड़ा कदम उठाया है.
Trending Photos
Churu: चूरु जिले में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. तापमान है वो जमाव बिंदु पर है. चूरू अपनी सर्दी और गर्मी के लिए देश भर में जाना जाता है. सर्दी बढ़ने के साथी चूरु जिले में इन दिनों घना कोहरा भी छा रहा है. जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है. ऐसे में प्रतिवर्ष घने कोहरे के चलते बड़े हादसे सरदारशहर में होते रहते हैं. बड़ी संख्या में यात्री हैं वो अपनी जान गंवा देते हैं.
ऐसे में इस बार पुलिस ने इन हादसों की रोकथाम के लिए कमर कस ली है. सरदारशहर पुलिस और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इन हादसों में कमी लाने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया गया है ताकि बड़े हादसों से बचाया जा सके और ऐसे हादसों में होने वाली असमय मौतों में कमी लाई जा सके.
वाहनों पर लगाए जा रहे हैं रिफ्लेक्टर
कोहरे के चलते होने वाले हादसों से बचने के लिए सरदारशहर पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से बीकानेर रोड पर स्थित कृषि उपज मंडी के आगे अभियान चलाकर क्षेत्र में बढ़ रहे सड़क हादसों में कमी लाने के लिए वाहनों को रिफ्लेक्टर लगाये जा रहे है. 1 महीने के इस अभियान के तहत अब तक हजारों वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए गए. इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी ओमसिंह शेखावत, थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई, परिवहन उपनिरीक्षक मनोज स्वामी, सुरक्षा गार्ड राकेश कुमार, यातायात प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल गणपतराम, कॉन्स्टेबल सत्य प्रकाश, राजेश कुमार नरेंद्र दहिया ने कृषि उपज मंडी के आगे हाईवे से गुजरने वाले पिकअप, ट्रैक्टर, ट्रक, रेहड़ा गाड़ी आदि के रिफ्लेक्टर लगाए गए और रेडियम चिपकाया गया.
जिला परिवहन अधिकारी ओमसिंह शेखावत ने बताया कि प्रतिवर्ष हादसों में बड़ी संख्या में लोग हैं वह अपनी जान गंवा देते हैं. इन हादसों से बचने के लिए इस बार हमने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है, इसी के तहत वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं, ताकि हादसों में कमी लाई जा सके. इस अभियान में हमें लोगों का भी खूब सहयोग मिल रहा है, इसके अलावा मंडी के लोग भी हमारा जमकर सहयोग कर रहे हैं जिसके चलते हमारा हौसला और बढ़ गया है. इस अभियान को हम आगे भी जारी रखेंगे ताकि हादसों में कमी लाकर आम जन के जीवन को बचाया जा सके .
सरदारशहर पुलिस थाने के थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई ने कहा कि वर्तमान समय में क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहता है. जिसके चलते विजिबिलिटी बहुत कम रहती है और क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे हादसों में कमी लाने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं. और रेडियम चिपकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रोजेज सड़क सुरक्षा समिति चूरू के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व जब हरियाणा पंजाब से पैदल यात्री सालासर के लिए जा रहे थे उस समय भी उनके बैग पर रेडियम चिपकाया गया था.
मामले को लेकर डॉ मोनिका स्वामी ने बताया कि सरदारशहर के चारों दिशाओं से हाईवे गुजरते हैं, रात्रि के समय सामने से आने वाले वाहन की तेज लाइट और वर्तमान में घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को आसानी से दिखाई नहीं देता, जिसके चलते प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में हादसे होते हैं और लोगों की अकाल मौत हो जाती है, लेकिन इस वर्ष पुलिस प्रशासन द्वारा यह सराहनीय कार्य किया जा रहा है की वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं और इसका असर भी इस बार देखने को मिला है कि पिछले काफी दिनों से कोई बड़ा हादसा पेश नहीं आया है.
कृषि उपज मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष इंद्राज सारण ने बताया कि चुरू जिले में सबसे अधिक सड़क हादसे सरदारशहर में होते हैं और उनको रोकने के लिए पूरी राज्य सरकार की नजर है, जिसको देखते हुए चूरू जिला परिवहन विभाग और सरदारशहर पुलिस द्वारा यह सराहनीय पहल की गई है, जिसके तहत प्रतिदिन 100 से ज्यादा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं और रेडियम चिपकाया जा रहा है. संभवत इस पहल से सड़क हादसों में कमी देखने को मिलेगी. पुलिस के इस अभियान को देखते हुए कृषि उपज मंडी के व्यापारियों की ओर से भी मंडी के आगे हाईवे पर चार डिवाइडर लगाए गए हैं.
वहीं कृषि उपज मंडी व्यापार संघ के पूर्व मंत्री सुखबीर पारीक ने कहा कि पुलिस और परिवहन विभाग अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इस प्रकार के कार्य कर रहा है. क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं उनकी ओर कोई ध्यान नहीं देकर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर वाहवाही लूट रहे हैं.
हादसों से बचने के लिए की जा रही पहल की हर कोई कर रहा है तारीफ
परिवहन विभाग व सरदारशहर पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे अभियान की अब हर कोई तारीफ कर रहा है. दरअसल प्रतिवर्ष कोहरे के चलते होने वाले हादसों में बड़ी संख्या में लोग हैं अपनी जान गवा देते हैं ऐसे में इस प्रकार के अभियान से निश्चित रूप से हादसों में कमी आएगी और लोगों की असमय होने वाली मौतों में भी कमी आएगी . जिसके चलते हर कोई अब इस पहल की सराहना कर रहा है और सरदारशहर पुलिस की तारीफ कर रहा है.
Reporter- Gopal Kanwar
यह भी पढे़ं- Video: शख्स ने कोबरा पर साधा निशाना तो नाराज हुए नागराज, तुरंत दी कर्मों की सजा
यह भी पढे़ं- Viral: अर्थी पर पड़े शख्स ने पी सिगरेट तो उड़ गए लोगों के होश, वीडियो देख घूम गया सिर