Churu News: नगर पालिका के सुस्त और लापरवाह रवैये से कस्बे में चरमराई सफाई व्यवस्था.सफाई के नाम पर महीनें के लाखों रुपये हो रहे खर्च.फिर भी वार्डो की गलियों और नालों की नही हो रही साफ सफाई.
Trending Photos
Churu News: नगर पालिका के सुस्त और लापरवाह रवैये से कस्बे में चरमराई सफाई व्यवस्था.सफाई के नाम पर महीनें के लाखों रुपये हो रहे खर्च.फिर भी वार्डो की गलियों और नालों की नही हो रही साफ सफाई.जगह जगह लगें कूड़े के ढेर पर आवारा पशु कर रहे पॉलिथीन आदि का सेवन.नियमित गंदे पानी के नालों और गलियों में सफाई नही होने फैल रही दुर्गंध.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को पालिका कर रही विफल.
सफाई नही होने के कारण नालों का पानी सड़कों पर आया
चूरू जिले के बीदासर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सवच्छ भारत मिशन नगर पालिका विफल करती नजर आ रही है. पालिका के सुस्त और लापरवाह रवैये से साफ सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है. कस्बे के अनेकों वार्डो में गलियों की सफाई नही होने से कचरे का ढेर लगे हुए हैं. इसके साथ ही गंदे पानी के नालों की नियमित साफ सफाई नही होने के कारण नालों का पानी सड़कों पर आ रहा है.जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही.
#Churu #बीदासर नगर पालिका के सुस्त और लापरवाह रवैये से कस्बे में चरमराई सफाई व्यवस्था
सफाई के नाम पर महीनें के लाखों रुपये हो रहे खर्च, फिर भी वार्डो की गलियों और नालों की नही हो रही साफ सफाई, जगह जगह लगें कूड़े के ढेर पर आवारा पशु कर रहे पॉलिथीन आदि का सेवन, नियमित गंदे पानी के…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 6, 2024
5 लाख रुपये खर्च किए गए थे
कस्बे वार्ड नं 18, 03, 26, 34, 35, 01 सहित कई वार्डो में लगें कचरे के ढेर पर आवारा पशु पॉलीथिन आदि का सेवन कर काल के ग्रास बन रहे हैं। वार्ड के लोगों के कहना है कि कई दिनों तक सफाई नहीं होती, जिसके कारण यह समस्या सामने आ रही है. कम से कम हफ्ते में दो बार तो सफाई होनी चाहिए. जानकारी के अनुसार पालिका के बड़े नालों की सफाई के नाम पर 5 लाख रुपये खर्च किए गए थे और नगर पालिका में 10 ऑटो टिपर व 3 ट्रेक्टर लगे हुए हैं जिनका हर महीनें लगभग 3 लाख रुपये सफाई के नाम पर खर्च किया जा रहा है.