Churu News: राजस्थान के चूरू शहर के भालेरी रोड़ पर हुए सड़क हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब गांव रिडखला का ठेकेदार अपनी कार में तीन साथियों के साथ चूरू से गांव रिडखला जा रहा था.
Trending Photos
Churu News: राजस्थान के चूरू शहर के भालेरी रोड़ पर हुए सड़क हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब गांव रिडखला का ठेकेदार अपनी कार में तीन साथियों के साथ चूरू से गांव रिडखला जा रहा था, तभी भालेरी रोड पर एक निजी स्कूल के पास कार के सामने अचानक नील गाय आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई.
मातूराम की मौत
जिसमे 29वर्षीय मातूराम की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय भरतिया जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां से मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. सदर थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक के चाचा मदन गोपाल ने रिपोर्ट दी, कि उसका 29 वर्षीय भतीजा मातुराम भवन निर्माण सम्बन्धी ठेकेदारी का कार्य करता है. बीती रात मातुराम कार में मदन गोपाल, बनवारी और गजेन्द्र के साथ चूरू से रिडखला जा रहा था.
चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया
तभी भालेरी रोड पर कार के सामने अचानक नील गाय आ गई, जिससे कार पलट गई. कार पलटने से मातुराम गम्भीर घायल हो गया. घायल को राजकीय भरतिया जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
राजस्थान के चुरू के भालोरी सड़क पर भीषण सड़क हादसा हो गया .जिसमें युवक की जान चली गई. हादसे का कारण नील गाय बताई जा रही है. दरअसल, मुतक अपने कुछ साथियों के साथ कहीं जा रहा था. तभी भालेरी रोड पर एक निजी स्कूल के पास उसके कार के सामने नील गाय आ गई.जिसमें पूरी कार ही पलट गई.
यह भी पढ़ें:"मांडल चलो मंदिर खुलवाने " को लेकर वायरल हुआ मैसेज,छावनी में तब्दील हुआ कस्बा