Bhilwara News: जिले के मांडल में 145 का रिसीवर में चल रहे एक धार्मिक स्थली को लेकर विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर धार्मिक स्थली को खोलने के आए मैसेज के बाद 12 फरवरी को कस्बे को छावनी में तब्दील कर दिया गया.
Trending Photos
Bhilwara News: जिले के मांडल में 145 का रिसीवर में चल रहे एक धार्मिक स्थली को लेकर विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर धार्मिक स्थली को खोलने के आए मैसेज के बाद 12 फरवरी को कस्बे को छावनी में तब्दील कर दिया गया. 13 थानों के जाप्ते के साथ 308 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. वही 6 अधिकारी मौके पर नजर बनाए हुए हैं.
वही मांडल विधायक उदय लाल भडाणा ने एक पोस्ट कर न्याय प्रक्रिया पर विश्वाश जताने की अपील करते हुए समाज बंधुओ से मांडल में एकत्रित नही होने का आव्हान किया हैं .
मांडल कस्बे की सब्जी मंडी मोहरम की मस्जिद के पास एक धार्मिक स्थली है. जिस पर दोनों समुदाय द्वारा अपना अपना धार्मिक स्थल होने का दावा किया जा रहा था. जिसके चलते उपखंड न्यायालय ने कस्बे में शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इसे बीते लगभग 50 वर्षो से अपनी देख रेख में यथा स्थिति में रखा हुआ हैं.
इस धार्मिक स्थली को लेकर गुर्जर समाज द्वारा दावा किया जा रहा था की ये उनके आराध्य देव देवनारायण का मंदिर है. वही मुस्लिम समुदाय द्वारा इसे मिठ्ठू शाह बाबा की दरगाह बताई जा रही थी , बीते 22 मार्च 2022 को गोपाल बस्सी द्वारा विवादास्पद धर्म स्थली के ताले तोड़ दिए थे और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए थे.
जिसको लेकर बड़ा बवाल मचा था. लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर 12 फरवरी 2023 को मांडल चलो मंदिर खुलवाने के नाम से कुछ लोगो द्वारा पोस्ट जारी की गई थी. जिसके चलते आज मांडल कस्बा पूरा छावनी में तब्दील हो गया कस्बे में आने वाले सभी मार्गो पर नाकाबंदी कर दी गई है.
यह भी पढ़ें:बोरवेल में फसी महिला जिंदगी से हारी जंग,120 घंटे बाद निकाला गया शव
यह भी पढ़ें:मनरेगा में फर्जीवाड़ा को लेकर ग्रामीणों ने डीएम के नाम सौंपा ज्ञापन,आंदोलन की दी चेतावनी