हादसा: पिकअप और जीप की भयंकर भिड़ंत, चार लोग हुए गंभीर घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1377561

हादसा: पिकअप और जीप की भयंकर भिड़ंत, चार लोग हुए गंभीर घायल

Ratangarh: मेगा हाईवे पर गांव गोगासर के पास पिकअप और जीप की भयंकर भिड़ंत हो गई, जिसमें जीप में सवार चार लोग घायल हो गए. 

पिकअप और जीप की भयंकर भिड़ंत

Ratangarh: मेगा हाईवे पर गांव गोगासर के पास पिकअप और जीप की भयंकर भिड़ंत हो गई, जिसमें जीप में सवार चार लोग घायल हो गए. घायलों को निजी साधन से सालासर यात्रियों ने मेगा हाईवे पर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. 

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. हैड कांस्टेबल छगनलाल ने बताया कि पीलीबंगा निवासी शांतिदेवी, राहुल, भाविक, गोपीचंद जाट और सोना देवी जीप में सवार होकर सालासर जा रहे थे कि गांव गोगासर के पास सामने से आ रही पिकअप से भिड़ंत हो गई. पिकअप में कांगड़ निवासी राधेश्याम स्वामी और चूरू के गांव पोटी निवासी राकेश स्वामी सवार थे. 

यह भी पढ़ें - कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: किसी के विरोध में नहीं..पार्टी को मजबूत करने के लिए मैदान में उतरा हूं- खड़गे

हादसे में शांतिदेवी, राहुल, भाविक और सोना देवी घायल हो गए, जिन्हें सालासर यात्रियों की सेवार्थ लगे लोगों ने निजी साधन से आईटीआई के पास स्थित हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, वहां पर सोना देवी की हालत गंभीर होने पर उसे सीकर रेफर कर दिया. वहीं अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Reporter: Gopal Kanwar

खबरें और भी हैं...

Big Disclosure: कांग्रेस के विधायकों को होटल के बाहर आनें पर 40 करोड़ का ऑफर था, कुछ MLA तो अमित शाह के साथ मिठाई खा रहे थे -CM

राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर अशोक गहलोत का बयान, इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात

Congress President Election: थरूर फन में माहिर, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खड़गे सबसे उपयुक्त- सीएम गहलोत

Trending news