Ratangarh, Churu News: राजस्थान के रतनगढ़ की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज का आरोप लगाते हुए रतनगढ़ पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
Trending Photos
Ratangarh, Churu News: चूरू के रतनगढ़ में 26 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के 9 लोगों पर दहेज में 10 लाख रुपये नकदी, बेलेनो कार व 100 ग्राम सोने की मांग पूरी नहीं करने पर पेट्रोल से जलाने का आरोप लगाते हुए रतनगढ़ पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है.
पुलिस ने रतनगढ़ तहसील के गांव दाउदसर निवासी विवाहिता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय विवाहिता अपने बड़े भाई के साथ थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि उसकी शादी एक दिसंबर 2019 को चूरू निवासी 30 वर्षीय युवक के साथ हुई थी. शादी में पीहर पक्ष के लोगों ने हैसियत से बढ़कर दहेज व नकदी दिया था लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और उसे प्रताड़ित करने लगे.
इन लोगों ने दहेज में बेलेनो गाड़ी, 10 लाख रुपए नकदी व 100 ग्राम सोने की डिमांड करने लगे. इस दौरान विवाहिता गर्भवती हो गई और एक पुत्री को जन्म दिया. पुत्री के तीन साल पूरे होने पर ससुराल पक्ष की प्रताड़ना बढ़ गई, तो पीहर पक्ष के लोगों ने उलाहना दी, जिस पर कुछ दिन सही चला, लेकिन फिर से विवाहिता को परेशान करने लगे.
वहीं, दो माह की गर्भवती विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने पुत्री के साथ घर से निकाल दिया. वह अपने पीहर दाउदसर पहुंचकर परिजनों को आपबीत्ती बताई. इस दौरान ननद की शादी होने पर पुन: ससुरालपक्ष के लोग विवाहिता को चूरू लेकर आ गए, जहां पर उसे एक कमरे में बंद कर दिया और पेट्रोल से जलाने की धमकी दी.
इस पर विवाहिता ने उक्त घटना पीहर पक्ष को बताई, तो वे लोग पुलिस की सहायता से विवाहिता को छुड़ाकर अपने साथ लेकर आए. विवाहिता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि अब ससुरालपक्ष के लोग उसे नहीं रखना चाहते और स्त्रीधन भी हड़प लिया. पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच सीआई सुभाष बिजारणियां कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Crime: गंगापुर में समुदाय विशेष की बालिका का अपहरण और गैंगरेप, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर एक्टिव हुआ एक पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में हुई बारिश