Churu News: रतनगढ़ में मंदिर एवं मंदिर के अधीनस्थ जमीन के विवाद को लेकर गुरुवार की शाम दो पक्षों में खूब लाठी-डंडे व पत्थर चले. दोनों पक्षों की ओर से करीब एक दर्जन लोग जिला अस्पताल में भर्ती हुए. जिसमें से सात लोगों को गंभीर चोट आने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
Trending Photos
Churu News: मंदिर एवं मंदिर के अधीनस्थ जमीन के विवाद को लेकर गुरुवार की शाम दो पक्ष आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे व पत्थर चलने की बात कही जा रही है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा पुलिस को सूचना दी. सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा झगड़े को शांत करवाया.
मामला रतनगढ़ तहसील के गांव बरजांगसर का है. घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से करीब एक दर्जन लोग जिला अस्पताल में भर्ती हुए, जिसमें से सात लोगों को गंभीर चोट आने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया. मामले के अनुसार बरजांगसर में माताजी मंदिर एवं उसके पास की खाली भूमि को लेकर गांव का मेघवाल परिवार व सांसी परिवार अपना-अपना अधिकार जमा रहे हैं. दोनों ही पक्षों का कहना कि यह मंदिर उनके पूर्वजों का बनाया गया है तथा जमीन भी उनके द्वारा खाली छोड़ी गई है.
यह भी पढ़ें- चूरू: रतनगढ़ में बात बिगड़ी तो पेट्रोल डालकर रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगाई आग,जमा हो गई लोगों की भीड़
खाली जमीन एवं मंदिर पर अपना-अपना अधिकार जमाते हुए दोनों पक्ष गुरुवार की शाम आमने-सामने हो गए तथा लाठी-भाटा जंग छिड़ गई. दोनों पक्षों की ओर से करीब एक दर्जन लोग घटना में घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर एक पक्ष के 25 वर्षीय महेंद्र, 35 वर्षीय जयचंद सांसी व 50 वर्षीय जीवनी देवी तथा दूसरे पक्ष के 15 वर्षीय अशोक, 40 वर्षीय हुनताराम, 19 वर्षीय इंदिरा व 13 वर्षीय विकास को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना को लेकर पुलिस में अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है. घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में दो दिल, चार हाथ-पैर लेकर जन्मी बच्ची, देखने के लिए दूर-दूर से पहुंचे लोग