Churu:RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, खेल मैदान को लेकर सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1336004

Churu:RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, खेल मैदान को लेकर सौंपा ज्ञापन

सुजानगढ़ से सरदारशहर जाते हुए छापर तिराहे के पास विनायक होटल पर आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान शहर के युवाओं ने खेल मैदान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. जिस पर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वे इसके लिए आवाज उठाएंगे.

Churu:RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, खेल मैदान को लेकर सौंपा ज्ञापन

Sujangarh: सुजानगढ़ से सरदारशहर जाते हुए छापर तिराहे के पास विनायक होटल पर आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान शहर के युवाओं ने खेल मैदान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. जिस पर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वे इसके लिए आवाज उठाएंगे. अपने खास अंदाज में दोनों मुख्य राजनीतिक दलों की खिंचाई करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस की राजस्थान से विदाई तय है. ऐसा परिवर्तन आएगा कि इन्हें समझ नहीं आएगा.

उन्होंने 2023 में सुजानगढ़ सीट जीतने का दावा भी किया. इस दौरान खास बात ये रही कि कांग्रेस से सभापति रहे व लगातार चौथी बार कांग्रेस से पार्षद बाबूलाल कुलदीप भी बेनीवाल के स्वागत में मौजूद रहे.
इसके साथ ही सियासी गलियारों में चर्चा है की बेनीवाल आरएलपी की टिकट से सुजानगढ़ में चुनाव लड़ सकते है. उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना वापस नहीं लिए जाने तक केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. इस बारे में फिर से रैली करने को लेकर विचार किया जा रहा है.

 बेनीवाल के साथ श्रवण गोदारा, गोविंद मंडा, मेंहराज खान आदि भी थे. बेनीवाल का स्वागत करने वालों में सीताराम नायक, चूरू जिला उपाध्यक्ष हनुमान ढाका, बनवारी गुरु, पूर्व उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, पार्षद सिराज खां, अमृता चौधरी, ओमप्रकाश जानू, महावीर नाथ, बजरंग प्रजापत, पाना देवी, गुड्डी देवी, अंजू शर्मा, पायल, अनिता चौधरी, रचना चौधरी, पंकज कोक, रामू फौजी आदि मौजूद थे.
Reporter: Gopal Janwar

यह भी पढ़ें- तैराकी संघ ने PM मोदी के जन्मदिन को जन्मोत्सव के रूप में मनाने के लिए शुरू की तैयारी

चुरू की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news