Sujangarh: राजस्थान के चूरू जिले के सुजानगढ़ भाजपा शहर मंडल द्वारा स्टेट ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
Trending Photos
Sujangarh: राजस्थान के चूरू जिले के सुजानगढ़ भाजपा शहर मंडल द्वारा स्टेट ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. देर रात हुए सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. फाइनल मुकाबला सुजानगढ़ के नजदीकी गांव मींगना गांव की टीम ने रोमांचक फाइनल में करणी दरबार टीम को 53-42 के अंतर से मुकाबला हराते हुए खिताब जीता लिया.
समापन अवसर पर चूरू सांसद राहुल कसवा प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहे, जिन्होंने राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया. सांसद राहुल ने मीडिया के समक्ष प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान पर भी निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: रेल गाड़ियों के समय में होगा परिवर्तन, 1 अक्टूबर से लागू होगी नई समय सारणी
साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में अभी कौन मुख्यमंत्री यह तय नहीं है, जनता परेशान है. आगामी चुनावों में भाजपा 150 से अधिक सीट हासिल कर सरकार बनाएगी. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी, विजय चौहान, रिछपाल बिजारनिया सहित भाजपा नेताओं ने विजय टीम को 21 हजार नगद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है.
Reporter: Gopal Kanwar
खबरें और भी हैं...
जयपुर के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द संचालित होंगी नई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें
कौन हैं जस्टिस पंकज मित्तल, जो होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश