Churu : सुजानगढ़ में पट्टे के लिए परिवादी नगरपरिषद के काट रहे चक्कर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1735892

Churu : सुजानगढ़ में पट्टे के लिए परिवादी नगरपरिषद के काट रहे चक्कर

Churu : राजस्थान के चूरू में सुजानगढ़ नगरपरिषद से पट्टा बनाना आम आदमी के लिए खांडे की धार साबित हो रहा है. वार्ड 24 निवासी विक्की बागरेचा द्वारा एक साल पहले पट्टें के लिए किये गये. आवेदन के बाद भी उनका पट्टा नहीं बन पा रहा है.

Churu : सुजानगढ़ में पट्टे के लिए परिवादी नगरपरिषद के काट रहे चक्कर

Churu : राजस्थान के चूरू में सुजानगढ़ नगरपरिषद से पट्टा बनाना आम आदमी के लिए खांडे की धार साबित हो रहा है. वार्ड 24 निवासी विक्की बागरेचा द्वारा एक साल पहले पट्टें के लिए किये गये. आवेदन के बाद भी उनका पट्टा नहीं बन पा रहा है.

विक्की बागरेचा ने बताया कि उन्होनें 30 जून 2022 को नगरपरिषद में पट्टे की फाइल जमा करवाके रसीद कटवाई थी. उसके बाद से ही नगरपरिषद में उनकी फाइल नहीं मिल रही है. बागरेचा ने बताया कि वे भीलवाड़ा में रहकर अपना व्यवसाय करते है.

पट्टे के लिए कई बार सुजानगढ़ नगरपरिषद में आ गये है, लेकिन उन्हें अधिकारियों द्वारा फाइल नहीं मिलने का जबाव दिया जाता है. वही भाजपा पार्षद दीनदयाल पारीक ने बताया कि वे वार्ड के विक्की बागरेचा की पट्टे की फाइल के लिए सभापति, आयुक्त सहित अधिकारियों को कह चुके है लेकिन उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. Jaipur : ACB ने 5 लाख की घूस लेते गिरदावर और 3 दलालों को किया गिरफ्तार, तहसीलदार की भूमिका जांच जारी

वही दूसरी और कई कांग्रेसी पार्षदों के हाथों में पट्टो की पत्रवालियां देखने को मिलती है. जबकि नगरपरिषद में स्पष्ट रूप से लिखा है कर्मचारी के अलावा अन्य व्यक्ति पट्टें की फाइल नही लेकर घूम सकता है.

वंही पार्षद दीनदयाल पारीक ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगरपरिषद में कुछ चुनिंदा लोगों पैसे लेकर लोगों के धड्ल्ले से पट्टे बना रहे है. पारीक ने कहा कि नगरपरिषद में पट्टो के खेल से परेशान होकर वे मजबूरन धरना प्रदर्शन करेंगे. विक्की बागरेचा ने नगरपरिषद के कर्मचारियों से पट्टें की फाइल ढूंढकर पट्टा बनाने की मांग की है.

Nagaur : जम्मूतवी-जैसलमेर एक्सप्रेस का कुचामन में ठहराव, सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिखाई हरी झंडी

 

 

Trending news