राजस्थान न्यूज: स्ट्रॉन्ग रूम में जमा की गई ईवीएम, जानिए रतनगढ़ विधानसभा में क्या रहा मतदान प्रतिशत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1979503

राजस्थान न्यूज: स्ट्रॉन्ग रूम में जमा की गई ईवीएम, जानिए रतनगढ़ विधानसभा में क्या रहा मतदान प्रतिशत

राजस्थान न्यूज: मतदान समाप्ति के बाद देर रात तक ईवीएम संग्रहण का दौर जारी रहा. शहर की रघुनाथ स्कूल में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम रखी गई.

राजस्थान न्यूज: स्ट्रॉन्ग रूम में जमा की गई ईवीएम, जानिए रतनगढ़ विधानसभा में क्या रहा मतदान प्रतिशत

Rajasthan News: रतनगढ़ में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ. क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 72.68 रहा. शाम छह बजे मतदान समाप्ति के बाद भी कई बूथों पर मतदान का दौर जारी था.

मतदान समाप्ति के बाद देर रात तक ईवीएम संग्रहण का दौर जारी रहा. शहर की रघुनाथ स्कूल में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम रखी गई तथा उसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच प्रशासन ने ईवीएम को चूरू की लोहिया कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में रखवाया.

देर रात तक कर्मचारी ईवीएम संग्रहण के कार्य में लगे रहे तथा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे. उल्लेखनीय रहे कि रतनगढ़ के 249 बूथों पर चुनाव कार्य संपादित हुआ तथा इस कार्य में करीब 1250 कर्मचारी जुटे हुए थे. वहीं पुलिस प्रशासन भी मुस्तेद दिखाई दिया. पुलिस की मोबाइल टीम लगातार गश्त कर रही थी.

बता दें कि शनिवार को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक हुए मतदान में समाज के हर वर्ग के लोगों ने उल्लासपूर्वक हिस्सा लिया. लोगों का उत्साह इस तरह दिखा कि कोई बैसाखी पर आया, तो किसी ने उम्र को भी पीछे छोड़ते हुए मतदान की स्याही अपनी अंगुली में लगवाई. मतदान को लेकर फर्स्ट टाइम वोटर भी बड़ा उत्साहित नजर आया. 

 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023 Live: 4 लाख नौकरियां, 12वीं तक मुफ्त शिक्षा,400 का सिलेंडर, जानें और क्या है कांग्रेस के वादें

ये भी पढ़ें- सांप के दंश का नहीं होता पुजारी पर असर, राजस्थान में यहां लोगों ने सांप को गले में डालकर खींची सेल्फी

Trending news