तेज आंधी के चलते दो दर्जन गायों की मौत, कई जख्मी, 50 गांव में बिजली गुल
Advertisement

तेज आंधी के चलते दो दर्जन गायों की मौत, कई जख्मी, 50 गांव में बिजली गुल

जख्मी गायों का उपचार करवाया जा रहा है, सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम घटना स्थल की तरफ रवाना हो गयी थी. पशु चिकित्सक मौके पर पहुंच चुके हैं और इलाज कर रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा गायों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है . वहीं मृत गायों को मौके से हटवाया गया है.

तेज आंधी के चलते दो दर्जन गायों की मौत, कई जख्मी, 50 गांव में बिजली गुल

Sardshahr: राजस्थान के चूरू के सरदारशहर तहसील के जेतासर  गांव में सोमवार देर शाम तेज आंधी के चलते गौशाला में बने 5 टिन शेड उड़ गए और दो दर्जन गायों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक अभी भी दो दर्जन से ज्यादा गाय गंभीर रुप से जख्मी हैं.  घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद है.

जख्मी गायों का उपचार करवाया जा रहा है, सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम घटना स्थल की तरफ रवाना हो गयी थी. पशु चिकित्सक मौके पर पहुंच चुके हैं और इलाज कर रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा गायों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है . वहीं मृत गायों को मौके से हटवाया गया है.

आपको बता दें कि  सोमवार शाम को बारिश के साथ आई तेज आंधी ने जेतासर गांव की गौशाला में कहर मचा दिया. जिसके चलते दो दर्जन से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है. उपखंड अधिकारी पवन कुमार जांगिड़ और प्रशासन ने पशुपालकों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. वही बड़ी संख्या में तहसील क्षेत्र के पशु चिकित्सकों का गौशाला में पहुंचना जारी है और लगातार गायों के उपचार के लिए ग्रामीण जुटे हुए नजर आ रहे हैं.

तेज अंधड़ के चलते खेतों में लगी सोलर प्लेट टूट गयी थी और सैंकड़ों किसानों को नुकसान हुआ है. वही 50 गांव में अभी तक बिलजी सप्लाई चालू नहीं की गयी है. भानीपुरा जीएसएस पर बिजली गिरने से भी भारी नुकसान बिजली विभाग को हुआ है.

रिपोर्टर - गोपल कंवर

ये भी पढे़ं : 2 लाख में मिली थी बहू, नया फोन लेकर, रात में ही छोड़कर भागी

Trending news