दौसा की जनता खाते में CM गहलोत ने डाले पैसे तो मुरीद हुए पायलट समर्थक मुरारी मीणा, कही ये बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1726215

दौसा की जनता खाते में CM गहलोत ने डाले पैसे तो मुरीद हुए पायलट समर्थक मुरारी मीणा, कही ये बात

Dausa News : इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी लाभार्थी उत्सव का हुआ आयोजन, मंत्री मुरारीलाल मीणा ओर विधायक जीआर खटाणा हुए शामिल, जिला प्रमुख हीरालाल सैनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कलेक्टर ,एडीएम,सीईओ सहित अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद

दौसा की जनता खाते में CM गहलोत ने डाले पैसे तो मुरीद हुए पायलट समर्थक मुरारी मीणा, कही ये बात

Dausa News : राजस्थान सरकार के महंगाई राहत कैंपों पर विपक्ष भले ही सवाल खड़े कर रहा हो लेकिन लाभार्थी इन कैंपों को बड़ी राहत बता रहे हैं लाभार्थियों का कहना है महंगाई चरम पर है और सीएम अशोक गहलोत ने इन कैंपों के माध्यम से उन्हें बड़ी राहत दी है एक और जहां चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया है तो ही 100 यूनिट बिजली फ्री का बड़ा तोहफा दिया है. वही बीपीएल व उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को 1140 रुपए का सिलेंडर ₹500 में सरकार देने का काम कर रही है यह दीन हीन गरीब मजदूर के लिए बड़ा सहारा है वहीं कृषि राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने भी विपक्ष पर निशाना साधते कहा अगर उन्हें लाभ लेने में शर्म आ रही है तो वह इन कैंपों में नहीं जाएं और लाभ नहीं ले.

मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को बड़ी राहत दी जा रही है ऐसा देश के किसी भी राज्य में नहीं है सरकार जनहित को ध्यान में रखकर काम कर रही है और यही वजह है महज ₹500 में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है वहीं बांदीकुई विधायक जीआर खटाना ने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं का दीन हीन गरीब को बड़ा लाभ होगा 1140 रुपए में गरीब के लिए गैस सिलेंडर लेना आसान नहीं था लेकिन सरकार ने सब्सिडी की राहत देकर बड़ा काम किया है.

वही 11 जून को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट द्वारा कोई बड़े ऐलान की चर्चा के सवाल पर एक बार फिर मंत्री मुरारी लाल मीणा और विधायक जीआर खटाना ने साफ किया कि यह मीडिया की ही देन है जो इस तरह की बातें की जा रही है हमारी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है ऐसे में यह सवाल अभी भी बरकरार है की राजनीतिक गलियारों में सचिन पायलट को लेकर जो चर्चा की जा रही है वह फिलहाल कितनी मुकम्मल होगी कहा नहीं जा सकता लेकिन इतना जरूर है की इस समय सभी राजनीतिक दलों की निगाह सचिन पायलट के फैसले पर टिकी हुई है क्या सचिन पायलट कांग्रेस में बने रहेंगे या फिर कुछ और करेंगे यह भविष्य के गर्भ में छिपा हुआ है.

ये भी पढ़ें

राजस्थान में 2 माह में सिर्फ 12% उपज की खरीदी, 4 विधायकों ने लिखा मंत्री को खत

1 करोड़ की ठगी, 15 दिनों में अरबों का ट्रांजेक्शन, साइबर ठगों का नेटवर्क देख SOG के अधिकारी दंग

Trending news