Dausa: कांग्रेस सह प्रभारी अमृता धवन का भाजपा पर हमला, कहा- BJP का अपना कोई एजेंडा नहीं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1744818

Dausa: कांग्रेस सह प्रभारी अमृता धवन का भाजपा पर हमला, कहा- BJP का अपना कोई एजेंडा नहीं

Dausa Congress Meeting: कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने अमृता धवन दौसा पहुंची थी, जहां उनके साथ दौसा से विधायक और कृषि राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा भी मौजूद रहे. मुरारी लाल मीणा ने कहा बढ़ती बेरोजगारी से युवा हताश है.

Dausa: कांग्रेस सह प्रभारी अमृता धवन का भाजपा पर हमला, कहा- BJP का अपना कोई एजेंडा नहीं

Dausa Congress News: राजस्थान कांग्रेस सह प्रभारी अमृता धवन आज दौसा पहुंची. जहां उन्होंने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा भाजपा का कोई अपना एजेंडा  नहीं है. भाजपा मुद्दों की राजनीति से भटक चुकी है, भाजपा के अंदर इतना कलह है कि वह अपनी रणनीति भी तय नहीं कर पा रहे, जो काम राजस्थान की कांग्रेस शासित सरकार ने किए, उनका भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है. जो जनहित की योजनाएं राजस्थान में चल रही हैं वह भाजपा शासित किसी भी प्रदेश में नहीं है. जबकि गुजरात में भाजपा को सत्ता में बैठे 20 साल हो गए तो मध्य प्रदेश में 15 साल बीत गए. यही वजह है कि कर्नाटक में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी.

राजस्थान कांग्रेस सह प्रभारी अमृता धवन का दौसा दौरा

लोग भाजपा की विभाजनकारी राजनीति से तंग आ चुके हैं. अब जनता विकासशील और प्रगतिशील राजनीति चाहती है. उनका भला हो उनकी जेब में पैसा हो और यह काम राजस्थान की कांग्रेस सरकार कर रही है. वहीं अमृता धवन ने कहा मुझे पूर्वी राजस्थान की जिम्मेदारी दी गई है और मैं लगातार दौरे कर रही हूं. पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा और इस बार भी अच्छा होगा.

अमृता धवन ने कहा- मुझे पूर्वी राजस्थान की जिम्मेदारी 

उसकी वजह है राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंच रहा है. हर समाज के लिए हर वर्ग के लिए योजनाएं है. महिलाओं के लिए बहुत बड़ी राहत है क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा रही है. कांग्रेस शासनकाल में जो सिलेंडर 410 का था वह इन्होंने 11 सौ रुपए का पहुंचा दिया. राज्य सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए ₹500 में सिलेंडर उपलब्ध कराने का निर्णय किया.

कांग्रेस के पक्ष में पूरी तरह माहौल- अमृता धवन

कहीं-कहीं आमजन पर महंगाई का बोझ केंद्र सरकार ने बढ़ाया तो वहीं बेरोजगारी का भी आलम युवाओं के सामने खड़ा हो गया. भाजपा सरकार ने ऐसी कोई पॉलिसी नहीं बनाई, जिसका लोगों को लाभ मिल सके. ऐसे में राज्य सरकार के नाते अपना कर्तव्य निभाते हुए कांग्रेस की राजस्थान सरकार ने लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए 10 गारंटी दी है. बाकी लोगों को मदद मिले और जनहित के काम के जरिए ही लोगों का दिल जीता जा रहा है. जिसके चलते कांग्रेस के पक्ष में पूरी तरह माहौल है.

21 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दौसा दौरे पर 

दरअसल 21 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दौसा के दौरे पर रहेंगे जहां राजेश पायलट स्टेडियम में मेगा जॉब फेयर का अवलोकन करेंगे. इसी की तैयारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने अमृता धवन दौसा पहुंची थी, जहां उनके साथ दौसा से विधायक और कृषि राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा भी मौजूद रहे. मुरारी लाल मीणा ने कहा बढ़ती बेरोजगारी से युवा हताश है. ऐसे में राज्य सरकार हर मुमकिन प्रयास का युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- किरोड़ीलाल मीणा का दावा, राजस्थान में जल जीवन मिशन में 20 हजार करोड़ की गड़बड़ी

दौसा में 21 जून को लगने वाले मेगा जॉब फेयर में देश की नामी गिरामी 40 से 50 कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे जो साथ के साथ युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार दें. इसी को लेकर सीएम अशोक गहलोत दौसा आ रहे हैं सीएम के दौरे को लेकर लोगों में भारी उत्साह है और बड़ी तादाद में लोग उस दौरान जुटेंगे.

Trending news