Dausa News: केंद्रीय कारागार श्यालावास की सिक्योरिटी में फिर लापरवाही, तलाशी में मिले 2 मोबाइल, पूर्व में CM को मिल चुकी है मारने की धमकी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2407540

Dausa News: केंद्रीय कारागार श्यालावास की सिक्योरिटी में फिर लापरवाही, तलाशी में मिले 2 मोबाइल, पूर्व में CM को मिल चुकी है मारने की धमकी

Dausa News: दौसा के श्यालावास में स्थित विशिष्ट केंद्रीय कारागृह में अव्यवस्थाओं का आलम थमने का नाम नहीं ले रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आज पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने जेल में औचक तलाशी अभियान चलाया.

Dausa News: केंद्रीय कारागार श्यालावास की सिक्योरिटी में फिर लापरवाही, तलाशी में मिले 2 मोबाइल, पूर्व में CM को मिल चुकी है मारने की धमकी

Dausa News: दौसा के श्यालावास में स्थित विशिष्ट केंद्रीय कारागृह में अव्यवस्थाओं का आलम थमने का नाम नहीं ले रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आज पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने जेल में औचक तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान उन्हें दो मोबाइल बरामद हुए. रिपोर्ट्स के अनुसार तलाशी के दौरान लालसोट एडीएम मनमोहन मीणा, एसपी दिनेश अग्रवाल, नांगल राजावतान डिप्टी एसपी चारुल गुप्ता सहित लवाण पापड़दा और नंगल राजावतान थाने का पूरा पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. 

तलाशी के लिए बनाई गई चार अलग-अलग टीम
इस तलाशी अभियान को अंजाम देने के लिए चार अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं और इन्हीं टीमों ने कई घंटे तक तलाशी ली. इसी तलाशी अभियान के दौरान जेल परिसर से दो मोबाइल बरामद किए गए. इस बात की पुष्टि खुद दौसा एसपी रंजीता शर्मा की ओर से की गई है. ऐसे में अब बड़ा सवाल सबसे सामने यही आता है कि आखिर इतनी हाई सिक्योरिटी के बावजूद भी जेल में मोबाइल कैसे पहुंचे. 

श्यालावास जेल में रखे जाते हैं हार्डकोर अपराधी
बता दें कि श्यालावास जेल में हार्डकोर अपराधियों को रखा जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार मौजूदा समय में जेल में इनकी संख्या करीब-करीब साढ़े चार सौ है. हालांकि, जेल की सुरक्षा व्यवस्था में महज 50 स्टाफ की ही तैनाती की गई है. इस जेल से तलाशी अभियान के दौरान मोबाइल निकलने का मामला कोई नया नहीं है, बल्कि इससे पहले भी जब तलाशी ली गई थी, तो 10 मोबाइल मिले थे. तब जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी. उसके बावजूद भी श्यालावास जेल की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ. 

ये भी पढ़ेंः पीपलखूंट उपखंड में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, वन क्षेत्र में अवैध रूप से किए गए...

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news