Rajasthan Weather Update: नवंबर महीने का पहला सप्ताह बीतने के बाद मरूधरा में घनी धुंध का प्रभाव देखने को मिल रहा है. राज्य में धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है. बीती रात को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में नवंबर महीने का पहला सप्ताह बीतने के बाद मरूधरा में घनी धुंध का प्रभाव देखने को मिल रहा है. राज्य के उत्तरी जिले श्रीगंगानगर और हनुमानढ़ व आस पास के इलाकों में सूरज निकलने से पहले घनी धुंध नजर आ रही है.
मौसम के बदलाव को देखते हुए कहा जा रहा है कि राज्य में अब जल्द कंपकंपाने वाली ठंड का दौर शुरू होने वाला है. राज्य में धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है. बीती रात को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली.
बीती रात को जयपुक के साथ कई जिलों में पारे में एक दो डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. सिरोही जिला 13.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा, जिससे यहां सर्दी का असर दिखा. वहीं माउंटआबू में बीती रात पारा 11.2 रहा. भीलवाड़ा 16.4, अलवर 17.8, पिलानी 18, कोटा 19.4, चित्तौड़गढ़ 17, धौलपुर 18.5, अंता बारां 16.9, सीकर 15.2, फतेहपुर 14.8 और जालोर और उदयपुर में रात में पारा 15.3 डिग्री दर्ज हुआ. अजमेर 16.1, करौली 17.7, चूरू 17.4, और संगरिया में 17.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. जयपुर में बीती रात पारा 0.9 डिग्री गिरकर 19 डिग्री रहा.
बीती रात राज्य के पश्चिमी मैदानी इलाकों में पारा 20 डिग्री से अधिक रहा. हालांकि फलोदी में रात में पारा करीब दो डिग्री लुढ़क गया. वहीं बाड़मेर 21.6, जैसलमेर 19, जोध पुर 18.4, बीकानेर 20, श्रीगंगानगर 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और जोधपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. वहीं, कोटा में दिन में पारा सामान्य रहने की संभावना है.
प्रदेश में अब भी अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की वजह से सर्दी के तेवर अभी नर्म बने रहे हैं लेकिन आने वाले दिनों में विंड पैटर्न में संभावित बदलाव के बाद उत्तरी हवाएं प्रदेश में दस्तक देंगी. इसके कारण प्रदेश के मैदानी इलाकों में सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना है.