जसकौर मीणा का बड़ा बयान, ये कौन होते हैं इस्तीफा मांगने वाले, आरक्षण की बदौलत ही हूं सांसद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1156778

जसकौर मीणा का बड़ा बयान, ये कौन होते हैं इस्तीफा मांगने वाले, आरक्षण की बदौलत ही हूं सांसद

 दौसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद जसकौर मीणा द्वारा दिया गया बयान सक्षम लोगों को आरक्षण छोड़ना चाहिए पर बवाल खड़ा हो गया. भाजपा और कांग्रेस के एसटी नेता सांसद जसकौर के बयान पर तल्ख टिप्पणी कर रहे हैं और जसकौर मीणा से लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

सांसद जसकौर मीणा दौसा में मीडिया से मुखातिब हुई.

Dausa: दौसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद जसकौर मीणा द्वारा दिया गया बयान सक्षम लोगों को आरक्षण छोड़ना चाहिए पर बवाल खड़ा हो गया. भाजपा और कांग्रेस के एसटी नेता सांसद जसकौर के बयान पर तल्ख टिप्पणी कर रहे हैं और जसकौर मीणा से लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. जिसके चलते आज सांसद जसकौर मीणा दौसा में मीडिया से मुखातिब हुई और उन्होंने कहा कि वह लोग कौन होते हैं जो मुझसे इस्तीफा मांगे.

यह भी पढ़ें: जयपुर में हथियारों के दम पर दिनदहाड़े 8 लाख की लूट, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी पुलिस

जसकौर ने कहा जिनका खुद का कोई मोरल नहीं कभी बसपा में तो कभी कांग्रेस में ऐसे लोग मुझ से इस्तीफा नहीं मांग सकते. मुझे जनता ने सांसद बनाया है और इस्तीफा मांगे तो मेरी पार्टी मांगे, लेकिन मेरी पार्टी ने मुझे बहुत बड़ा सम्मान दिया है और मैं पार्टी की आभारी हूं. सांसद जसकौर मीणा ने कहा एसटी के आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता बल्कि लोकसभा में आरक्षण के मुद्दे को लेकर मैं खुद बोली थी, लेकिन जो लोग मेरा इस्तीफा मांग रहे हैं वह लोग कभी कहीं एसटी के आरक्षण को लेकर बोले हैं क्या यह वह नेता है जो अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए मेरे खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. मैंने जो सक्षम लोग हैं उनसे सरकारी अनुदान छोड़ने की बात कही थी मैं खुद एसटी से हूं और आरक्षण की बदौलत में सांसद बनी.

सांसद जसकौर मीणा ने कहा मैं एसटी वर्ग में पैदा हुई हूं, जिसके चलते मुझे आरक्षण मिला है और उस आरक्षण ने मुझे यहां तक पहुंचाया है. वहीं, जसकौर ने यह भी कहा जो लोग मेरी बेटी को लेकर बयानबाजी करते हैं या तो उनके औलाद नहीं है या फिर उन्हें औलाद से मोह नहीं है. अगर किसी माता-पिता का बेटा बेटी तरक्की करता है कोई उसके लिए सबसे बड़ी खुशी की बात होती है और मेरी बेटी योग्यता के आधार पर आगे बढ़ती है तो इस बात की मुझे बेहद खुशी है.

यह भी पढ़ें: रीट मामले में ईडी जांच पर बोली BJP, अब होगा दूध का दूध और पानी का पानी

वहीं, दौसा से विधायक और राजस्थान सरकार में कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने भी आरक्षण के मुद्दे पर दिए जसकौर के बयान पर लोकसभा सीट से इस्तीफा देने की मांग की है. वहीं, मुरारी लाल मीणा ने कहा जब जसकौर मीणा सक्षम है तो फिर उन्हें आरक्षित छोड़कर सामान्य सीट से चुनाव लड़ना चाहिए मुरारी लाल मीणा ने कहा कि जसकौर मीणा यह सब आरएसएस और भाजपा की रणनीति के तहत बयान बाजी कर रही है. जब जसकौर खुद यह कह चुकी है कि मैं सक्षम हूं और आरक्षण छोड़ रही हूं तो फिर उन्हें उनके बयान का अनुसरण करते हुए इस्तीफा देना चाहिए. मुरारी लाल मीणा ने कहा कि एसटी आरक्षण का आर्थिक सम्पनता से कोई मतलब नहीं होता संविधान में उसके अलग पैरामीटर है.

Report: Laxmi Avatar Sharma

Trending news