Rain in Rajasthan: माउंट आबू में बर्फबारी, माइनस में पहुंचा पारा, जयपुर-सीकर से लेकर कई जिलों में बारिश के बाद ठिठुरन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2579277

Rain in Rajasthan: माउंट आबू में बर्फबारी, माइनस में पहुंचा पारा, जयपुर-सीकर से लेकर कई जिलों में बारिश के बाद ठिठुरन

माउंट आबू में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है, जिसके कारण रविवार को घास के मैदानी भागों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. जमावबिंदु के नीचे न्यूनतम तापमान पहुंचने से हिल स्टेशन में व्यापक प्रभाव देखा गया.

Rain in Rajasthan: माउंट आबू में बर्फबारी, माइनस में पहुंचा पारा, जयपुर-सीकर से लेकर कई जिलों में बारिश के बाद ठिठुरन
Rain in Rajasthan: माउंट आबू में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है, जिसके कारण रविवार को घास के मैदानी भागों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. जमावबिंदु के नीचे न्यूनतम तापमान पहुंचने से हिल स्टेशन में व्यापक प्रभाव देखा गया. अल सुबह, घास के मैदान, वाहनों के शीशे और मोटरसाइकिल की सीटें सभी पर बर्फ की सफेद चादर जमती हुई दिखाई दी. यह दृश्य पर्यटकों के लिए एक अद्वितीय अनुभव प्रदान कर रहा है.
 
पिछले काफी दिनों से जिस बर्फ जमने वाली ठण्ड या फिर हाड़ कप कंपाने देने वाली ठंड का इंतजार यहां आने वाले सैलानी कर रहे थे उन्हें वह यह सब दृश्य रविवार को देखने को मिले . अपने अनुभव को साझा करते हुए सैलानियों ने घास के मैदाने में जमी हुई बर्फ या फिर अपने वाहनों के शीशों पर जमी हुई बर्फ को उठाकर अपने-अपने अनुभवों को कुछ इस अंदाज में साझा किया . सभी सैलानी अपने चारों और जमी भी बर्फ का अनुभव कर काफी आनंदित होते हुए वह मौसम का लुत्फ उठाते हुए नजर आए .
 
अमूमन जो सर्दी माउंट आबू में नवंबर के बाद पढ़ना शुरू होती है वह वर्ष 2024 के अंत में यहां आने वाले सैलानियों को देखने को मिली वह चारों ओर जमी हुई बर्फ का आनंद सैलानियों ने अपने-अपने अंदाज में कुछ इस प्रकार महसूस किया.
 
 
नागौर में तापमान में गिरावट 
नागौर सहित आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दिया है, जिसके कारण शहर कोहरे के आगोश में डूब गया है। कोहरे के छाने से आमजन जीवन प्रभावित हुआ है, साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है। हालांकि, कोहरे की वजह से किसानों की फसलों को फायदा होगा, क्योंकि यह फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों और रोगों से बचाएगा।
 
अनुपगढ में मावठ से किसानों को राहत
अनूपगढ़ जिले में तापमान अधिक होने के कारण खेतो में खड़ी फसलों को नुकसान होने की संभावना बनी हुई थी मगर आज शनिवार को मावठ आने से तापमान में गिरावट आई है। सर्द हवाओं के कारण शीतलहर का असर महसूस किया जा रहा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं मावठ आने से किसानों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही है। मावठ के कारण फसलों को नया जीवनदान मिल गया है। तापमान अत्यधिक होने के कारण फसलों को इन दिनों सिंचाई पानी की आवश्यकता थी मगर मावठ आने से अब रबी की फसलों को काफी लाभ मिलने की संभावना भी बढ़ गई है। मावठ आने से खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों, चना और अन्य फसलों को लाभ मिलने की संभावना है.
 

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news