लालसोट: पुलिस ने फायरिंग की घटना का किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1445641

लालसोट: पुलिस ने फायरिंग की घटना का किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

Lalsot, Dausa News: राजस्थान के दौसा के मंडावरी में हुई फायरिंग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मोंगिया गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं.

लालसोट: पुलिस ने फायरिंग की घटना का किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

Lalsot, Dausa News: राजस्थान के दौसा के मंडावरी में 30 अक्टूबर को हुई चोरी और फायरिंग की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने मोंगिया गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार किए हैं. आरोपियों की करीब 2 दर्जन लोगों की गैंग है और यह गैंग वारदात को अंजाम देने से पहले दिन में रैकी करती है और उसके बाद लग्जरी बाइक से ये लोग वारदात करने पहुंचते हैं. 

बाइकों को 3 से 4 किलोमीटर दूरी पर ही छोड़ देते हैं, जहां उनके कुछ साथी खड़े रहते हैं, वहीं जिस जगह पर घटना को अंजाम देते हैं वहां बाहर भी कुछ लोग खड़े रहते हैं और कुछ लोग अंदर जाकर वारदात को अंजाम देते हैं और जब कोई विरोध करता है तो यह अवैध हथियारों से फायरिंग भी कर देते हैं. गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश के श्योपुर के निवासी हैं और यह राजस्थान के अलावा यूपी, एमपी, हरियाणा इनके वारदात के क्षेत्र हैं.

दौसा एसपी संजीव ने बताया कि आरोपी मोंगिया जाति के हैं और वारदात के दौरान कोई इन्हें रोकता है तो मरने-मारने पर भी उतारू हो जाते हैं. इनके अन्य साथियों की और माल बरामदगी के पुलिस प्रयास कर रही है. 

इस पूरे घटनाक्रम के खुलासे के लिए जिले के एएसपी डॉक्टर लालचंद कायल के नेतृत्व में करीब 75 पुलिस कर्मियों की टीम काम कर रही थी और अलग-अलग जगहों पर दबिश दी जा रही थी. मुखबिर और साइबर सेल की भी मदद ली गई. जयपुर ग्रामीण के बगराना के समीप से दो आरोपियों को पुलिस ने उठाया और पूछताछ की तो अन्य साथियों का भी पता लगा.

यह भी पढ़ें - नागौरी छोरे कमलेश झुंझाड़ियां का प्रो कबड्डी लीग में शानदार प्रदर्शन, यू मुंबा ने 8 लाख में खरीदा था

मंडावरी लालसोट विधायक और चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का पैतृक गांव है और वारदात की रात्रि में मंत्री पैतृक निवास पर ही विश्राम कर रहे थे. घटना का पता लगने पर मंत्री खुद मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी ली और पुलिस की कार्यशैली को लेकर कड़ी नाराजगी जताई थी. साथ ही वारदात के जल्द खुलासे के पुलिस को सख्त निर्देश भी दिए थे. आरोपी चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों की जाग होने पर ग्रामीणों से आरोपियों का आमना-सामना हुआ. इस दौरान आरोपियों ने ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की थी, जिसमें 4 ग्रामीण घायल हो गए थे.

Reporter: Laxmi Sharma

खबरें और भी हैं...

ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट भर्ती के लिए फिर से मांगे गए आवेदन, जल्द ऐसे करें अप्लाई

तीसरी बार मुख्यमंत्री बना तो बगरू तक ट्रेन, लोगों का हर सपना होगा पूरा - सीएम गहलोत

भूलकर भी पूजा-अर्चना में नहीं करने चाहिए ये काम, नहीं तो भुगतने होंगे बुरे अंजाम

Trending news