लालसोट: पुलिस ने नकबजनी और चोरी के मामले में छह लोगों को किया गिरफ्तार
Advertisement

लालसोट: पुलिस ने नकबजनी और चोरी के मामले में छह लोगों को किया गिरफ्तार

लालसोट विधानसभा क्षेत्र की रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस ने गत दिनों बिछा ग्राम में हुई चोरी के प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए छह जनों को नकबजनी और चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. 

लालसोट: पुलिस ने नकबजनी और चोरी के मामले में छह लोगों को किया गिरफ्तार

Lalsot: दौसा के लालसोट विधानसभा क्षेत्र की रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस ने गत दिनों बिछा ग्राम में हुई चोरी के प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए छह जनों को नकबजनी और चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. 

थाना प्रभारी दिनेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अगस्त को बिछा के हरसहाय मीणा ने रिपोर्ट में बताया कि 27अगस्त की रात को उसके पक्के दो कमरो में चोरों द्वारा ताला तोड़कर कमरे में रखे बक्से को तोड़कर उसमे रखे आभूषण और 4000 रुपये नगद चुरा लिया गया. 

मामले को लेकर पुलिस ने टीम का गठन किया और मुखबिरों की सूचना एवं साइबर सेल की मदद से कार्रवाई करते हुए 6 जनों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है. साथ ही, उनसे चोरी किए गए जेवरात एक कनकती चांदी की, एक बंगडी चांदी की, एक सोने का जंतर और एक मोबाइल बरामद किया है. 

मामले को लेकर दिनेश उर्फ टेरया पुत्र धर्मसिह उम्र 27 जाति बावरिया निवासी गुढा रामबास थाना पीपलू जिला टोंक, विजय उर्फ जनक उर्फ कालू पुत्र धर्मसिह उम्र 20 साल जाति बावरिया निवासी गुढा रामबास थाना पीपलू जिला टोंक हाल खटीक का तिबारा भेदाडी थाना बांदीकुई, सीताराम उर्फ खोडा पुत्र हरिसिह उम्र 20 साल जाति बावरिया निवासी रूपावली बरेडी थाना बालघाट जिला करौली, मोहन उर्फ मोनू पुत्र सुखलाल उम्र 23 साल जाति बावरिया गुढा रामबास थाना पीपलू जिला टोंक, महेंद्र पुत्र कंवरपाल जाति बाबरिया उम्र 20 साल निवासी हरिपुरा थाना अजीतगढ़ जिला सीकर, सोनू कंवरपाल जाति बाबरिया उम्र 19 साल निवासी हरिपुरा थाना अजीतगढ़ जिला सीकर को गिरफ्तार किया है. 

Reporter- Laxmi Sharma

 

दौसा की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 
 
अन्य खबरें

Trending news