पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सोमवार को दौसा जिले के सिकराय क्षेत्र के निहालपुरा गांव में स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंचे. जहां बाबा रामदेव के मेले में आयोजक समिति द्वारा सचिन पायलट का फूल माला और चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया गया.
Trending Photos
सिकराय: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सोमवार को दौसा जिले के सिकराय क्षेत्र के निहालपुरा गांव में स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंचे. जहां बाबा रामदेव के मेले में आयोजक समिति द्वारा सचिन पायलट का फूल माला और चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा राज्य एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा विधायक, आर खटाणा विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
36 कौम को साथ लेकर चलना है
इस दौरान सचिन पायलट ने लोगों को संबोधित होते हैं कहा राजस्थान को एक विकसित प्रदेश बनाना है. 36 कौम को साथ लेकर चलना है. घोड़ी से किसी भी दलित को उतारने की घटना प्रदेश में नहीं हो साथ ही दलित के बेटे बेटियां भी अच्छे पदों पर पहुंचे. गरीब का बेटा भी अधिकारी बने. यह हमारी सोच है. वहीं, सचिन पायलट ने युवाओं से अपील करते हुए कहा अगर हम किसी के जयकारे नहीं लगा सकते तो हमें किसी की मुखालफत करने का अधिकार भी नहीं है. हमे सब को मान सम्मान देना चाहिए. टांग खिंचाई नहीं करनी चाहिए.
एक बार पूर्वी राजस्थान का मुख्यमंत्री भी बनना चाहिए
वहीं, धौलपुर के बसेड़ी से विधायक और राज्य एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा राजस्थान के नेताओं को सोचना चाहिए आज प्रदेश का हर व्यक्ति और नौजवान सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाना चाहता है. इस बात को लेकर राजस्थान में नहीं बल्कि पूरे देश में खलबली मची हुई है. फिर से राज लाना है, तो आलाकमान को यह सोचना चाहिए जिस सरकार को चलते 4 साल बीत गए वह सरकार पूर्वी राजस्थान की देन है. मारवाड़ मेवाड़ और पश्चिमी राजस्थान से मुख्यमंत्री बनते हैं, एक बार पूर्वी राजस्थान का मुख्यमंत्री भी बनना चाहिए.
वहीं, चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा 36 कौम के लोग सचिन पायलट को चाहते हैं और लोग जो चाहते हैं वह होकर रहता है. आज नहीं तो कल होगा और जो होने वाला है, वह टल नहीं सकता. इसी तरह जनता का सहयोग आगे भी सचिन पायलट को मिलता रहेगा.
Reporter- Laxmi Sharma
ये भी पढ़ें- सांसद रंजीता कोली के करीबी कृपाल जघीना की गोली मार कर हत्या, डीआरयूसीसी मेम्बर थे कृपाल
चुनाव से पहले बड़ा झटका, कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर 25 नेताओं ने किया AAP ज्वाइन
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें