Ajmer News: विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे ब्यावर,दिगंबर साधु सेवा ट्रस्ट के कार्यक्रम हुए शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1843958

Ajmer News: विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे ब्यावर,दिगंबर साधु सेवा ट्रस्ट के कार्यक्रम हुए शामिल

Ajmer News: अजमेर ब्यावर के बिजयनगर रोड स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायत नसिया में श्रमण मुनि महाराज श्री 108 श्रद्धानंद जी एवं पवित्रानंद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित चातुर्मास कार्यक्रम के तहत रविवार को अखिल भारतवर्षीय दिगंबर साधु सेवा ट्रस्ट के प्रथम अधिवेशन का आयोजन किया. 

 

Ajmer News: विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे ब्यावर,दिगंबर साधु सेवा ट्रस्ट के कार्यक्रम हुए शामिल

Ajmer News: विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे ब्यावर,दिगंबर साधु सेवा ट्रस्ट के कार्यक्रम हुए शामिल.कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने शिकरत की. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर दिगंबर जैन पंचायत के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उनकी अगवानी की.

 इसके पश्चात सीपी जोशी ने मंच पर पहुंचे श्रमण मुनी महाराज श्री 108 श्रद्धानंद जी एवं पवित्रानंद जी महाराज के चरणों ने नमन कर उनका आशीर्वाद लिया.जिसके बाद दिगंबर जैन पंचायत के पदाधिकारियो ने सीपी जोशी का माला साफा पहनकार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया. इस मौके पर सीपी जोशी के करकमलों द्वारा दो धार्मिक पुस्तकों का विमोचन किया गया. 

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने कहा कि देश में धर्मगुरुओं की विशेष महत्ता है. उन्होने कहा की गुरू के आर्शिवाद से सभी कार्य साधे जा सकते है, उन्होंने कहा प्रदेश की सरकार साधु संतों की सुरक्षा के लिए कटी बद्ध है.इस दौरान जोशी ने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए शिक्षा चिकित्सा सड़क निर्माण का कार्य करती है वहीं सरकार द्वारा साधु संतों के विहार के लिए जमीन अलॉट कराने की बात कही. उन्होने कहा की गुरूवर की ओर से जो आदेश उन्हे मिला है उसे वह सीएम गहलोत का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करूंगा.

 इस दौरान जोशी ने कहा की मुख्यमंत्री गहलोत की भी यह भावना रही है कि हम साधु संतों का सम्मान करते रहे है.उन्होने कहा कि सरकार गोमाता की सेवा के गोशाला बनवा रही है,उनके अनुदान की राशि भी समय समय पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराती रहती है. उन्होने कहा कि वह राजस्थान सरकार को गुरूवर की भावनाओं को अवगत कराएंगे.

इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जोशी के ब्यावर पहुंचने पर अजमेर बाइपास पुलिया पर कांग्रेस नेता मनोज चौहान के सानिध्य में स्वागत किया गया. इसी प्रकार से ब्यावर के सतपुलिया कांग्रेस सेवादल की ओर से जिला अध्यक्ष विक्रम सोनी के नेतृत्व में जोशी का माला और साफा पहनाकर कर स्वागत अभिनंदन किया गया.

रिपोर्टर- दिलीप चौहान

Trending news