चंबल में उफान से प्रभावित गांवों का नाव में बैठकर विधायक गिर्राज मलिंगा ने किया दौरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1320257

चंबल में उफान से प्रभावित गांवों का नाव में बैठकर विधायक गिर्राज मलिंगा ने किया दौरा

बाड़ी पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामजीत सिंह ने बताया कि चंबल में आई बाढ़ से पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सेवरपाली, वरपुरा और कस्बा नगर के एक दर्जन से अधिक गांव का सड़क संपर्क मार्ग टूट गया है. कई गांवों में पानी घरों तक पहुंच गया है. 

चंबल में उफान से प्रभावित गांवों का नाव में बैठकर विधायक गिर्राज मलिंगा ने किया दौरा

Bari: धौलपुर के बाड़ी उपखंड में कोटा बैराज से लगातार पानी की निकासी के चलते धौलपुर जिले में चंबल में उफान आया हुआ है, जिसके चलते 26 साल पुराना चंबल के पानी से हुए भराव का रिकॉर्ड टूट गया है. 

ऐसे में बाड़ी उपखंड की 3 ग्राम पंचायतों की एक दर्जन से अधिक गांव पानी में डूबते नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर उपखंड प्रशासन के साथ विधायक गिर्राज मलिंगा ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. साथ में ग्रामीणों की चंबल में चलने वाली नावों की मदद से गांव तक पहुंच कर लोगों से उनकी समस्याएं भी जानी है और राहत सामग्री एवं दवाओं का वितरण किया गया है.

यह भी पढे़ं- Rajasthan: RU, JNVU और सुखाड़िया विवि में मतदान जारी, यहां पढ़िए हर कॉलेज की LIVE अपडेट

बाड़ी पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामजीत सिंह ने बताया कि चंबल में आई बाढ़ से पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सेवरपाली, वरपुरा और कस्बा नगर के एक दर्जन से अधिक गांव का सड़क संपर्क मार्ग टूट गया है. कई गांवों में पानी घरों तक पहुंच गया है. ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. लोगों को भोजन के पैकेट और राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. खुद विधायक गिर्राज मलिंगा मौके पर पहुंचे हैं जो बढ़ से हुए नुकशान को लेकर अधिकारियो से जानकारी ली.

ग्रामीणों की होगी हर सम्भव मदद
विधायक गिर्राज मलिंगा ने बताया की चंबल में आयी बाढ़ से हुए नुकशान को लेकर ग्रामीणों की हर सम्भव मदद की जाएगी. पहले जीवन को बचाने को लेकर राहत और बचाव कार्य किये जा रहे हैं, जिसके बाद बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन कराया जाएगा. कोई भी ग्रामीण भूखा नहीं रहे. इसके लिए राहत सामंग्री उपलब्ध कराई गई है और मेडिकल टीम को बीमारियां ना फैले इसके लिए निर्देश दिए हैं.

उपखंड का प्रशासन चंबल किनारे तैनात
उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा, बाड़ी सर्किल अधिकारी मनीष कुमार शर्मा, तहसीलदार परसोत्तम लाल सहित तमाम अधिकारी मौके पर हैं और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. लगातार चंबल में बढ़ रहे पानी के गेज के चलते सेवर पर बना पुराना अधूरा पुल भी पानी में डूब गया है. वहीं धनावली गांव के घरों तक पानी पहुंचा गया है. ऐसे में सभी ग्रामीणों से घरो को खाली करा आवश्यक सामान के साथ सुरक्षित स्थानों पर भेजा.

इन पंचायतों के ये गांव प्रभावित
विकास अधिकारी रामजीत सिंह ने बताया की चंबल में आयी बाढ़ से सेवरपाली ग्राम पंचायत के पाली, खैररपुरा और सेवर गांव में पानी आया है. वरपुरा ग्राम पंचायत के मुतावली, करुआपुरा और जनकपुर में पानी आया है साथ में कस्बा नगर ग्राम पंचायत के रजई खुर्द, मुरहेन और चिली, धनावाली सहित कई गांव चम्बल के पानी की चपेट में हैं. ऐसे में सड़क संपर्क मार्ग टूट गया है. प्रशासन का राहत और बचाव अभियान लगातार जारी है. ग्रामीणों से सावधान रहने और किसी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत सूचना देने की अपील की गई है.

Reporter- Bhanu Sharma

धौलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- Rajasthan Student Election: पैरों में गिरकर मांगे जा रहे वोट, कह रहे- अब आप ही भगवान

यह भी पढे़ं- छात्र संघ चुनाव 2022: राजकीय महाविद्यालय सरमथुरा में चुनाव जारी, हुड़दंग रोकने के लिए पुलिस तैनात

Trending news