धौलपुर में महाकाल मंदिर के तालाब में तैरती मिली लाश, इलाके में सनसनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1894465

धौलपुर में महाकाल मंदिर के तालाब में तैरती मिली लाश, इलाके में सनसनी

सरमथुरा कस्बे के महाकालेश्वर मंदिर के पास स्थित तालाब में डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है . मृतक युवक का शव महाकालेश्वर तालाब में तैरता हुआ मिला है. घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं. मृतक युवक कल सुबह तालाब में नहाने गया हुआ था.

धौलपुर में महाकाल मंदिर के तालाब में तैरती मिली लाश, इलाके में सनसनी

Dholpur News: सरमथुरा कस्बे के महाकालेश्वर मंदिर के पास स्थित तालाब में डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है . मृतक युवक का शव महाकालेश्वर तालाब में तैरता हुआ मिला है. घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं. मृतक युवक कल सुबह तालाब में नहाने गया हुआ था. जब से ही मृतक लापता बताया जा रहा था. घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ मौके पर जमा हो गई. और सरमथुरा थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर सरमथुरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

जानकारी के अनुसार मृतक युवक फरमान खान पुत्र अब्दुल रहमान खान उम्र करीब 18 वर्ष अंबाह जिला मुरेना मध्यप्रदेश का निवासी था. जो कि अपने बड़े भाई सलमान खान के साथ महाकालेश्वर मेले में अंगूठी बेचने आया हुआ था. मृतक शुक्रवार नहाने गया हुआ था जब से ही लापता था वहीं परिजनों के द्वारा कल से ही युवक की तलाश की जा रही थी लेकिन युवक का कहीं भी सुराग नहीं लगा था. घटना के बाद से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है.

वहीं सरमथुरा थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर घटना की गहराई से जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगरपालिका प्रशासन द्वारा महाकालेश्वर का मेला 23 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में दुकानदार सामान बेचने के लिए पहुंचे हुए थे. वही नगरपालिका प्रशासन द्वारा 28 सितंबर को मेले की समाप्ति भी कर दी गई थी. एवं मृतक युवक भी संभवतः आज दुकान को उठाकर अन्य स्थान पर ले जाने वाला था. लेकिन दुकान उठाने से पूर्व ही मृतक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है.

ये भी पढ़िए

जयपुर न्यूज:जानिए कौन हैं राजस्थान यूनिवर्सिटी की नवनियुक्त कुलपति 

राजस्थान: अब क्रेन की जरूरत नहीं, व्हाइट लाइन के बाहर खड़े वाहनों के व्हील लॉक 

Trending news