Dholpur BJP के पूर्व विधायक सुखराम कोली को मिली धमकी, आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1712106

Dholpur BJP के पूर्व विधायक सुखराम कोली को मिली धमकी, आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान में धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के पूर्व विधायक सुखराम कोली को सरमथुरा इलाके में चुनाव प्रचार नहीं करने देने की धमकी देने के आरोपी को कंचनपुर थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया है. 

Dholpur BJP के पूर्व विधायक सुखराम कोली को मिली धमकी, आरोपी गिरफ्तार

Dholpur News: धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के पूर्व विधायक सुखराम कोली को सरमथुरा इलाके में चुनाव प्रचार नहीं करने देने की धमकी देने के आरोपी को कंचनपुर थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बाड़ी एसडीएम कोर्ट में पेश किया है.

कंचनपुर थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया बीजेपी के पूर्व विधायक सुखराम कोली ने थाने पर उपस्थित होकर शिकायत दी कि वह कंचनपुर इलाके में पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसके बाद बंटी मीणा पुत्र विद्याराम मीणा निवासी कुहावनी ने 2 दिन पहले धौलपुर भाजपा कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान बाड़ी मंडल प्रभारी विष्णु सिंघल से हुई तू-तू मैं-मैं को लेकर बंटी मीणा ने मोबाइल पर फोन करके धौलपुर मीटिंग में हुई नोकझोंक को लेकर खरी खोटी सुनाई और आगामी विधानसभा चुनाव में सरमथुरा इलाके में प्रचार के लिए घुसने नहीं देने तक की धमकी दे डाली. 

यह भी पढे़ं- टोंक में सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने चलाया फावड़ा, हकीकत देख भड़क उठे

 

आरोपी बीजेपी का ही कार्यकर्ता 
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी बीजेपी का ही कार्यकर्ता है. पूर्व विधायक कोली की शिकायत पर आरोपी बंटी मीणा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के बाद बड़ी एसडीएम कोर्ट में शांति भंग के आरोप में पेश किया

कार्यसमिति की बैठक में हुई थी नोकझोंक
22 मई को जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यसमिति की बैठक के दौरान पूर्व विधायक सुखराम कोली महामंत्री होने के नाते मंच का संचालन कर रहे थे. बताते हैं कि कोली के द्वारा स्वागत के लिए विधानसभा प्रभारियों को बुलाया गया. इस बात को लेकर बाड़ी से भाजपा के टिकट के दावेदार और मंडल प्रभारी विष्णु सिंघल से कोली की मामूली कहासुनी हो गई. 

विष्णु सिंघल और आरोपी बंटी मीणा के पिता विद्याराम मीणा की दोस्ती बताई जाती है. पूर्व विधायक कोली ने बताया कि इसी बात को लेकर बंटी मीणा ने उसे कंचनपुर क्षेत्र में पार्टी के एक कार्यक्रम में जाते समय फोन पर धमकाया.

यह भी पढे़ं- Rajsamand में धरा गया IPL मैच का सट्टा गिरोह, 25 करोड़ के हिसाब-किताब साथ 5 गिरफ्तार

 

पूर्व विधायक बोले कई बार मिल चुकी है धमकी
पूर्व विधायक सुखराम कोली ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान पहले भी उसके साथ वारदात हो चुकी है, उस घटना के बाद मुझे ढाई माह घर खाली करके जयपुर रहना पड़ा था. मेरे द्वारा दी गई शिकायत के बाद सीआईडी की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय से सुरक्षा के लिए अंगरक्षक उपलब्ध कराने से संबंधित पत्र एसपी ऑफिस में पड़ा हुआ है. उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. 2 दिन पहले फिर से एक और धमकी मिली है.

Trending news