धौलपुर: नेचुरल दमोह वॉटरफॉल अब दिखेगा और ज्यादा खुबसूरत, हर उम्र के लोग लेंगे आनंद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1271823

धौलपुर: नेचुरल दमोह वॉटरफॉल अब दिखेगा और ज्यादा खुबसूरत, हर उम्र के लोग लेंगे आनंद

धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा में दमोह को लव कुश वाटिका के लिए चिह्नित किया गया है.इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग ने हर जिले में लव कुश वाटिका तैयार करने की पहल की थी. दमोह वॉटरफॉल सरमथुरा में है और यह सरमथुरा से करीब 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर है 

दमोह वॉटरफॉल सरमथुरा

Dholpur: धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा में दमोह को लव कुश वाटिका के लिए चिह्नित किया गया है. यहां जुलाई माह के अंत में लव कुश वाटिका निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा, जिसका शुभारंभ एससी आयोग अध्यक्ष व बसेड़ी विधायक खिलाडी लाल बैरवा द्वारा किया जाएगा. इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग ने हर जिले में लव कुश वाटिका तैयार करने की पहल की थी. लव कुश वाटिका में इको टूरिज्म के तहत फल व फूलदार पौधे लगाए जाएंगे. इसी क्रम में धौलपुर वन विभाग की ओर से भी प्राकृतिक सौंदर्य को निखार को लेकर लव कुश वाटिका का निर्माण किया जा रहा है.

इको टूरिज्म के चलते होगे यह कार्य

लव कुश वाटिका में इको टूरिज्म के तहत फल व फूलदार पौधे लगाए जाएंगे, घना जंगल तैयार किया जाएगा, साइन बोर्ड, वॉच टावर, रेस्ट एरिया व बच्चों के खेलने के लिए अलग से गार्डन तैयार किया जाएगा, जिसमे बच्चों के खेलने के लिए छोटे झूले, नैचुरल फुट ट्रैक, नैचुरल हट को डवलप किया जायेगा. धौलपुर डीएफओ किशोर गुप्ता ने बताया कि 27 जुलाई से इस पूरे एरिया को विकसित करने का काम शुरू हो जाएगा. अक्टूबर तक पूरे क्षेत्र को इको टूरिज्म के तहत विकसित करने की योजना है.

यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: प्रशासन की सख्ती, काटी गई महिलाओं के कपड़ों पर लगी बटन, उतरवाए मंगलसूत्र

यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: सेंटर के बाहर महिला अभ्यर्थी ने पकड़े पुलिस के पैर, बोली- सर जाने दो प्लीज

दमोह के झरने को किया चिह्नित 

इसको लेकर डीएफओ किशोर गुप्ता ने बताया कि अभी वर्तमान में लव कुश वाटिका का निर्माण है जो यहां हम दमोह में करने जा रहे हैं दमोह वॉटरफॉल सरमथुरा में है और यह सरमथुरा से करीब 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर है और इसकी पहाड़ियों पर इतना अच्छा सघन वृक्ष हम विकसित करेंगे की पर्यटक यहां अधिक से अधिक संख्या में आ सकें. दमोह का वाटरफॉल अपने आप में एक अविस्मरणीय अद्भुत है और बहुत ही देखने योग्य है. 

धौलपुर में लव कुश वाटिका के लिए दमोह के झरने के उपर वाले स्थान को चिह्नित किया गया है. वन क्षेत्र को बढ़ाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास से,शहरी क्षेत्र में तेजी से हो रही पेड़ों की कटाई व कम हो रहें जंगल क्षेत्र को देखते हुए, सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में लव कुश वाटिका बनाने का फैसला किया था. धौलपुर में लव कुश वाटिका के लिए प्राकृतिक दमोह झरना जो की करीब 250 फीट ऊंचाई से नीचे गिरता है, उसके सौंर्दय को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा. दमोह झरना इन दिनों हरियाली की चादर ओढ़े हुए हैं, जो लोगों के लिए आर्कषण का केन्द्र बना हुआ है. दमोह की सुंदरता सब को अपनी और आकर्षित करती है, दमोह में बारिश के दिनों में यहां बड़ी संख्या में पर्यटक इस प्राकृतिक झरने का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से आते हैं. 

पर्यटकों की बढ़ेगी संख्या

लव कुश वाटिका बन जाने से लोग अपने परिवार के साथ घूम सकेंगे, पूरी वाटिका को प्लास्टिक फ्री बनाया जाएगा. इसमें युवाओं के घूमने के लिए अलग ट्रैक रहेगा, साथ ही बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क तैयार किया जाएगा. डीएफओ किशोर गुप्ता ने बताया कि वाटिका अपने आप में अलग होगी. यहां प्रकृति से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं करते हुए, क्षेत्र को नेचुरल तरह से विकसित किया जाएगा. लव कुश वाटिका विकसित हो जाने से पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी.

Reporter - Bhanu Sharma

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : राजस्थान में विशेष योग्यजन ऐसे पाएं फ्री स्कूटी, यहां करें अप्लाई

यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: 15 सेकेंड की देरी से भी आए अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री, गिड़गिड़ाते रहे लोग

यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: सेंटर में एंट्री से पहले महिला के पास निकला मोबाइल, बोली- गलती से रह गया

Trending news