राजाखेड़ा: फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
Advertisement

राजाखेड़ा: फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

मृतक विवाहिता के भाई संतोष ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उसकी बहन हेमलता की शादी मनियां कस्बे के रहने वाले राहुल के साथ 8 वर्ष पूर्व फरवरी 2014 में हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन को मारते पीटते थे.

राजाखेड़ा: फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

Rajakheda: धौलपुर जिले के राजाखेड़ा विधानसभा के मनियां कस्बे में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता को लेने पहुंचे उसके भाई ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज की खातिर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढे़ं- चिंतन शिविर में कांग्रेस ने निकाला टिकट वितरण का नया फॉर्मूला, जानें कैसे मिलेगा पद

 

मृतक विवाहिता के भाई संतोष ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उसकी बहन हेमलता की शादी मनियां कस्बे के रहने वाले राहुल के साथ 8 वर्ष पूर्व फरवरी 2014 में हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन को मारते पीटते थे. 

5 लाख और चार पहिया लाने का बनाते थे दबाव
पीड़ित भाई द्वारा दर्ज कराए गए मामले में बताया गया है कि शादी के वक्त उन्होंने बहन को दहेज में एक लाख 51 हजार रुपये की नगदी के साथ एक मोटरसाइकिल दी थी, जिसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन पर 5 लाख रुपये और एक चार पहिया वाहन लाने के लिए दबाव डालकर मारपीट करते थे. बहन के साथ ससुर और पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के भाई की तहरीर पर मनियां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

पुलिस ने दी यह जानकारी
मनियां थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

Reporter- Bhanu Sharma

 

Trending news