सड़क हादसा: बीए़ड का पेपर देने जा रहे बाइक सवारों को कंटेनर ने रौंदा, 3 की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1342274

सड़क हादसा: बीए़ड का पेपर देने जा रहे बाइक सवारों को कंटेनर ने रौंदा, 3 की मौत

बाइक पर सवार 4 युवकों को पीछे से तेज रफ्तार से आए कंटेनर ने रौंद दिया. 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

 

सड़क हादसा: बीए़ड का पेपर देने जा रहे बाइक सवारों को कंटेनर ने रौंदा, 3 की मौत

Dholpur: शहर के सदर थाना चौराहे के पास एनएच 44 पर बीएड का पेपर देने जा रहे बाइक पर सवार 4 युवकों को पीछे से तेज रफ्तार से आए कंटेनर ने रौंद दिया. कंटेनर के कुचलने से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

बीएड का पेपर देने जा रहे 4 युवकों में 3 युवक की मौत हो गई है, लेकिन वही हादसे में घायल चौथे युवक का ट्रामा वार्ड में इलाज चल रहा है. बता दें कि चारों युवक शहर के निजी कॉलेज स्टूडेंट थे. इनका राजकीय कन्या महाविद्यालय बीएड का पेपर था. जिसके लिए चारों एक ही बाइक पर सवार होकर मनियां से धौलपुर आ रहे थे.

कंटेनर ने मारी टक्कर 

सदर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार युवक एक बाइक पर बैठकर मनियां से राजकीय कन्या महाविद्यालय में बीएड का पेपर देने जा रहे थे. इसी दौरान सदर थाने के सामने स्थित आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे-44 पर हुए पीछे से आए कंटेनर ने उनको टक्कर मार दी. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को संभाला. साथ ही बताया कि 2 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: बाड़ी: मछली पकड़ने गए युवक का नदी में मिला शव, मचा हंडकप

पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से 2 घायलों को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक युवक दम तोड़ दिया. बता दें कि घटना के बाद भाग रहे कंटेनर को पकड़ लिया गया है. साथ ही चालक को सदर थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

हादसे में मरने वालों युवकों की पहचान पवन कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी भरतपुर, संदीप पुत्र भजन सिंह निवासी दाहिना गांव भरतपुर, दीपेंद्र कुशवाहा पुत्र जगदीश भरतपुर की मौत हुई है. मृतकों की उम्र 25 से 30 साल बताई जा रही है. वही घायल की पहचान सचिन पुत्र सियाराम निवासी लखेपुरा के रूप में हुई है. 

Reporter: Bhanu Sharma 

धौलपुर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

अन्य खबरें: Vidur Niti: ये 5 बुरी आदतें पल भर में जिंदगी कर देती है बर्बाद, आज से ही करें सुधार

Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस

Trending news