डूंगरपुर जिले के मेडिकल कॉलेज में बाइक की टक्कर से गंभीर घायल एक बुजुर्ग की डॉक्टरों ने ढाई घंटे की मशक्कत के ऑपरेशन के बाद जान बचा ली.
Trending Photos
Dungarpur: डूंगरपुर जिले के मेडिकल कॉलेज में बाइक की टक्कर से गंभीर घायल एक बुजुर्ग की डॉक्टरों ने ढाई घंटे की मशक्कत के ऑपरेशन के बाद जान बचा ली. बाइक का हेंडिल पेट में घुसने से बुजुर्ग के पेट की तिल्ली फट गई थी. वहीं उसकी पसलियां भी टूट गई थी लेकिन मेडिकल कॉलेज की मेडिकल टीम ने बुजुर्ग की जान बचा ली.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ महेश पुकार के साथ सर्जन डॉ कमलेश डामोर, एनेस्थिक डॉ राजेंद्र और डॉ सरोज मीणा, नर्सेज पुष्पा और तारा की टीम ने ये ऑपरेशन किया. प्रिंसिपल डॉ महेश पुकार ने बताया कि लाला (60) पुत्र अमरा मीणा निवासी केशरियाजी गंभीर रूप से घायल हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था और उसके पेट और पीठ की तरफ बहुत चोट लगी थी. डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो तिल्ली फट गई थी, जिस वजह से 3 लीटर से ज्यादा खून की ब्लीडिंग हो गई थी. 2 पसलियां भी टूट गई थी जिससे जान को खतरा था. डॉक्टर की टीम ने लाला की सभी रिपोर्ट्स को देखते हुए तुरंत ऑपरेशन का निर्णय लिया.
डॉक्टर कमलेश ने बताया कि ऑपरेशन ने देखा तो तिल्ली के 8 टुकड़े हो गए थे जिसे रिपेयर किया. करीब ढाई घंटे तक चले ऑपरेशन में 4 यूनिट खून चढ़ाना पड़ा. ऑपरेशन पूरी तरह से साफ हुआ और अब मरीज ठीक है. प्रिंसिपल डॉ पुकार ने बताया कि इससे पहले इस तरह के ऑपरेशन डूंगरपुर में नहीं होते थे. मरीज को उदयपुर या दूसरी जगह रेफर कर दिया जाता था लेकिन अब मरीज की हालत को देखते हुए ऐसे ऑपरेशन भी होने लगे है, जिससे मरीजों की जान बचाई जा सकती है.
Reporter: Akhilesh Sharma
यह भी पढ़ें -
सुंदरपुर पंचायत में गरीबों को राशन तो मिल रहा पर बिजली की समस्या से लोग परेशान
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें