राजस्थान के डूंगरपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे आवास, किश्त के आभाव में अधूरे पड़े है. किश्ते नहीं मिलने से आवासों का निर्माणकार्य ठप पड़ा है.
Trending Photos
Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे आवास, किश्त के आभाव में अधूरे पड़े है. किश्ते नहीं मिलने से आवासों का निर्माणकार्य ठप पड़ा है. डूंगरपुर जिले में 4 हजार 783 गरीब परिवारों को और 1 हजार 791 गरीब परिवारों को तीसरी किश्त नहीं मिल पाने से इनके आशियानों का काम अधूरा पड़ा है. इन आवासों के लिए करीब 30 करोड़ से अधिक राशी की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें - डूंगरपुर: ईद को लेकर पुलिस व प्रशासन सतर्क, कोतवाली थाने में हुई सीएलजी की बैठक
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2024 तक हर गरीब के आशियाने का सपना देखा है. लेकिन बजट के अभाव के चलते हर गरीब का घर का सपना धुंधला साबित हो रहा है. जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में 10 पंचायत समितियों में इस वित्तीय वर्ष में सिर्फ 22 हजार 579 अकाउंट को वेरिफाई किया गया था. इसमें 22 हजार 526 आवास के लिए पहली किश्त की ऑर्डर शीट जनरेट हुई थी.
तीसरी किश्त के इंतजार में
इसके बाद 22 हजार 474 आवास की पहली किश्त जारी कर दी गई थी. इसमें 11 हजार 614 आवास की दूसरी किश्त जारी की गई. लेकिन अब पीएम आवास योजना में बजट नहीं आने से लाभार्थियों की परेशानी खड़ी हो गई है. डूंगरपुर जिले में 4783 लाभार्थियों को आवास की दूसरी किश्त का इंतजार है. वहीं 1791 लाभार्थी ऐसे है जिन्हें आवास की तीसरी किश्त का इंतजार हैं. नियम के तहत पहली किश्त में 15 हजार, दूसरी किश्त में 45 हजार और तीसरी किश्त में 60 हजार रुपये की राशि दी जाती है. पहली किश्त की राशि का काम पूरा होने के बाद लाभार्थी द्वितीय किश्त की मांग करता है. द्वितीय किश्त तक का काम पूरा होने के बाद तीसरी किश्त की मांग की जाती है. ये है डूंगरपुर जिले में आवासों की स्थिति.
पंचायत समिति दूसरी किश्त पहली किश्त
आसपुर 692 225
बिछीवाडा 415 140
चिखली 548 121
दोवडा 253 64
डूंगरपुर 376 227
गलियाकोट 226 323
झोथरी 755 22
साबला 334 172
सागवाडा 886 239
सीमलवाडा 298 258
कुल 4783 1791
डूंगरपुर जिले के 52 आवास की दूसरी किश्त, 4783 है और आवास की पहली किश्त 1791 है. आवास को तीसरी किश्त की जरूरत है. विभाग की तरफ से इनकी प्रक्रिया पूरी कर दी है, लेकिन सरकार से राशि नहीं मिलने पर इन आवासों के लाभार्थी चाहकर भी काम पूरा नहीं कर पा रहे हैं. लाभार्थी परिवार, सरपंच सचिव के पास चक्कर लगा रहा है. बताया जा रहा है कि, जिन परिवारों ने पहली किश्त का काम पूरा कर दिया है, वह बारिश से पहले दूसरी किश्त लेकर और दूसरी किश्त वाले तीसरी किश्त लेकर काम पूरा करना चाह रहे थे. लेकिन राशि अटक जाने से निराश हुए है. इधर विभागीय अधिकारी आगे से बजट ना आने की बात कर रहे हैं.
बहराल, डूंगरपुर जिले के विभागीय अधिकारी जल्द ही आगे से बजट आने की बात कर रहे है. लेकिन बजट के आभाव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों के कार्य का काम रुक गया है. लाभार्थी अपनी किश्ते आने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों ने लाभार्थियों से किश्त नहीं आने तक की शिकायत की और आवास पूर्ण करवाने की अपील की है.
Reporter: Akhilesh Sharma
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें