5 साल बाद पूरा होगा जन आवास का सपना, 8 फरवरी को 117 परिवारों को मिलेगी फ्लैट्स की चाबी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1558253

5 साल बाद पूरा होगा जन आवास का सपना, 8 फरवरी को 117 परिवारों को मिलेगी फ्लैट्स की चाबी

शहर में नगरपरिषद की मुख्यमंत्री जन आवास योजना में गरीब परिवारों के आवास का सपना 5 साल बाद पूरा होने जा रहा है. डूंगरपुर नगरपरिषद के वर्तमान बोर्ड के 2 साल पूर्ण होने पर 117 परिवारों को निर्मित फ्लेट्स की चाबी सौपी जायेगी. हालांकि 243 फ्लेट्स का काम अभी अधुरा है.

5 साल बाद पूरा होगा जन आवास का सपना, 8 फरवरी को 117 परिवारों को मिलेगी फ्लैट्स की चाबी

डूंगरपुर: शहर में नगरपरिषद की मुख्यमंत्री जन आवास योजना में गरीब परिवारों के आवास का सपना 5 साल बाद पूरा होने जा रहा है. डूंगरपुर नगरपरिषद के वर्तमान बोर्ड के 2 साल पूर्ण होने पर 117 परिवारों को निर्मित फ्लेट्स की चाबी सौपी जायेगी. हालांकि 243 फ्लेट्स का काम अभी अधुरा है. ऐसे में इन गरीब परिवारों को अपनी छत के लिए और इन्तजार करना पड़ेगा.

नगरपरिषद की ओर से शहर के मुरला गणेश मंदिर रोड पर वर्ष 2015 में सीएम जन आवास योजना के तहत 1 लाख 68 हजार 932 स्कायर फीट एरिया पर फ्लैट निर्माण के लिए जगह चिह्नित की गई थी. इसके बाद डूंगरपुर नगरपरिषद की ओर से सीएम जन आवास योजना में पात्र लोगो से आवेदन लिए गए थे. आवेदनों के बाद वर्ष 2017 में इन आवास की लॉटरी निकाली गई.

यह भी पढ़ें: Gangster raju thehat murder case: गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के बाद पौंख की पहाड़ियों में हुई फायरिंग, झुंझुनूं में भारी जाब्ता तैनात

फ्लैट्स के लिए निकाली गई थी लॉटरी

लोटरी निकलने के बाद नगरपरिषद की ओर से योजना में 360 फ्लैट की नीव रखते हुए उनका निर्माण कार्य शुरू किया गया. इधर पहले से ही ठेकेदार ने कार्य धीमी गति से शुरू किया वही बीच में कोरोना काल आने से कोड में खाज सी स्थिति हो गई. जिसके चलते काम तय समय में पूर्ण नहीं हो पाया. इधर फ्लेट्स के निर्माण को करीब 5 साल बीत गए है. वही 360 फ्लेट्स में से 117 फ्लेट्स का काम ही पूर्ण हो पाया है वही 243 फ्लेट्स का काम आज भी अधुरा है.

117 परिवारों को फ्लेट्स की चाबी
इधर डूंगरपुर नगरपरिषद के सभापति अमृतलाल कलासुआ ने बताया की कुल 360 में से 117 फ्लेट्स पूरी तरीके से रेडी हो चुके है. वही डूंगरपुर नगरपरिषद का वर्तमान बोर्ड 8 फरवरी को अपना 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर रहा है. वही 2 वर्ष के समारोह में 117 गरीब परिवारों को उनके फ्लेट्स की चाबी सौंपी जायेगी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के टॉप 5 बदमाशों में शामिल डकैत शीशराम गुर्जर को धौलपुर पुलिस ने पकड़ा, 6 दिनों से चल रहा था सर्चिंग अभियान

अधूरे फ्लेट्स को पूर्ण करवाने के लिए मांगा 131.52 लाख का लॉन
इधर सभापति अमृतलाल कलासुआ ने बताया कि अधूरे फ्लेट्स के काम को भी पूर्ण करवाने का प्रयास किया जा रहा है. इन फ्लेट्स को पूरा करने के लिए बजट की आवश्यकता है. जिसके लिए आरयूडीएसआईसीओ जयपुर से 131.52 लाख रुपए के लॉन की मांग की गई है. लॉन मिलते ही शेष फ्लेट्स को भी पूर्ण किया जाएगा. उन्होंने दिवाली तक अधूरे फ्लेट्स पूर्ण होने की उम्मीद जताई है.

बहरहाल डूंगरपुर नगरपरिषद ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना में 360 फ्लेट्स में से 117 फ्लेट्स का काम पूरा कर लिया है. वही इन 117 गरीब परिवारों को 8 फ़रवरी को फ्लेट्स की चाबी मिल जायेगी. लेकिन अभी भी 243 फ्लेट्स का काम अधूरा है ऐसे में इन परिवारों की अपनी छत का सपना पूरा होने में और इन्तजार करना पड़ेगा.

Trending news