डूंगरपुर IAS ने गलियाकोट क्षेत्र का किया दौरा, जोगपुर में सुनी पीड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2089906

डूंगरपुर IAS ने गलियाकोट क्षेत्र का किया दौरा, जोगपुर में सुनी पीड़ा

Dungarpur News: डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह आज डूंगरपुर जिले के गलियाकोट उपखंड क्षेत्र के दौरे पर रहे.इस दौरान कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने जोगपुर पंचायत में जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याए सुनी वही चितरी में मिशन नो वन लेफ्ट बिहाइंड

 

डूंगरपुर IAS ने गलियाकोट क्षेत्र का किया दौरा.

Dungarpur News: डूंगरपुर जिला कलेक्टर अपने गलियाकोट उपखंड क्षेत्र के दौरे के तहत सबसे पहले जोगपुर पंचायत पहुंचे.जहां पर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने पंचायत भवन में जनसुनवाई की.इस मौके पर कलेक्टर ने पंचायत में अपनी समस्या लेकर आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और ग्राम विकास अधिकारी को समस्याओ के समाधान के निर्देश दिए.

जनसुनवाई में एक महिला ने मनरेगा जॉबकार्ड नहीं बनने की समस्या बताई जिस पर कलेक्टर ने महिला का हाथो हाथ जॉब कार्ड बनवाकर दिया.इस मौके पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उनका लाभ उठाने का आव्हान किया.इधर इसके बाद कलेक्टर अंकित कुमार सिंह चितरी पहुंचे.

जहां पर उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांग जन को राहत पहुंचाने के लिए शुरू किये गए मिशन नो वन लेफ्ट बिहाइंड के तहत लगे दिव्यांग शिविर का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने शिविर की प्रगति के बारे में जानकारी ली और शिविर में पहुंचे दिव्यांगजनों से संवाद भी किया.

लाभान्वित करने के लिए आवश्यक

तीन दिन तक चलने वाले शिविर में दिव्यांगजनों को राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आवश्यक सर्टिफिकेट,रोडवेज में रियायती यात्रा पास,पालनहार योजना,मनरेगा,सामाजिक सुरक्षा पेंशन,ऑफलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र,ई-मित्र से यूडीआईडी पंजीयन सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.

अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण किया

इधर अपने दौरे के दौरान कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने चितरी में श्री अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण किया.इस मौके पर उन्होंने वहा खाना खा रहे लोगो से संवाद करते हुए गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली और खुद भी रसोई में खाना खाया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: X पर पॉलिटिकल वॉर, राजेंद्र राठौड़ और गोविंद सिंह डोटासरा ने शायराना अंदाज में कसा तंज

 

Trending news