Dungarpur News : डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र के साबला कस्बे में बीती रात चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाया.चोर शॉप का ताला तोड़कर शॉप से 10 हजार की नकदी और 7 लाख के चांदी के आभूषण चुरा ले गए.
Trending Photos
Dungarpur : डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र के साबला कस्बे में बीती रात चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाया.चोर शॉप का ताला तोड़कर शॉप से 10 हजार की नकदी और 7 लाख के चांदी के आभूषण चुरा ले गए. वहीं इसके साथ ही चोर सीसीटीवी कैमरे तोड़कर डीवीआर भी अपने साथ ले गए.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डूंगरपुर जिले की साबला थाना पुलिस के अनुसार साबला निवासी तुलसीराम कल देर शाम अपनी ज्वेलरी शॉप को बंद करके गया था.सुबह लोगो ने उसे सूचना दी की उसकी ज्वेलरी शॉप में चोरी हो गई है.सूचना पर ज्वेलर तुलसीराम अपनी शॉप पर पहुंचा .इस दौरान उसने देखा की शॉप में सामान बिखरा हुआ था.
शॉप का काउंटर टूटा हुआ था.वही 10 हजार की नकदी और करीब 10 किलो चांदी के जेवर गायब थे.वही चोरों ने शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए इसके साथ ही डीवीआर भी अपने साथ ले गए.इधर चोरी की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.वही पीड़ित ज्वेलर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.