Dungarpur latest news: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में मौताणे की मांग को लेकर घर में आगजनी और तोड़फोड़ करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को आज गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Dungarpur news: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की सदर थाना पुलिस ने मौताणे की मांग को लेकर घर में आगजनी और तोड़फोड़ करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को आज गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस पहले 10 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़े- Exit Poll में BJP को बढ़त! क्या वसुंधरा राजे फिर संभालेंगी राजस्थान की कमान?
मौताणे की मांग को लेकर हाथो में लट्ठ, पत्थर हमला
डूंगरपुर जिले के सदर थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया की 7 अगस्त 2023 को खेमारू निवासी रामलाल पुत्र स्वर्गीय नाथूलाल कटारा के घर पर खेमारू फला भेमात निवासी हमलावरों ने मौताणे की मांग को लेकर हाथो में लट्ठ, पत्थर, धारदार हथियार, कुल्हाड़ी, जलती हुई मशाले लेकर हमला कर दिया था. घर को आग के हवाले कर दिया था, घर में तोड़ फोड़ कर नुकसान पहुँचाया था. मामले में पुलिस ने पूर्व 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़े- दिल्ली पहुंचते ही कहां गईं अंजू,क्या बच्चों को ले जाएंगी पाकिस्तान?
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही
वहींं दो आरोपी मौके से फरार चल रहे थे. पुलिस ने फरार खेमारू फला भेमात निवासी राजू पुत्र पूंजा कटारा और दिता पुत्र सोमा डामोर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़े- सर्दी का सितम नहीं होगा कम, इन इलाकों में बारिश की संभावना
यह भी पढ़े- भारतीय टीवी इंडस्ट्री के 10 सबसे अधिक कमाई करने वाले एक्टर्स