Dungarpur News: मांगो को लेकर कांग्रेस का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन,प्रदर्शनकारियों और पुलिस की बीच हुई धक्का-मुक्की
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2153258

Dungarpur News: मांगो को लेकर कांग्रेस का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन,प्रदर्शनकारियों और पुलिस की बीच हुई धक्का-मुक्की

Dungarpur News:राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एआईसीसी सदस्य व डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ने नेतृत्व में जिले में पेयजल संकट, नरेगा में रोजगार, बकाया भुगतान, बकाया छात्रवृत्ति का भुगतान सहित सहित अन्य मुद्दों पर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.

Dungarpur News

Dungarpur News:राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एआईसीसी सदस्य व डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ने नेतृत्व में जिले में पेयजल संकट, नरेगा में रोजगार, बकाया भुगतान, बकाया छात्रवृत्ति का भुगतान सहित सहित अन्य मुद्दों पर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट में जबरन घुसने को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस की बीच धक्का-मुक्का हुई और पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

डूंगरपुर जिले में पेयजल संकट को दूर, नरेगा में रोजगार, बकाया भुगतान, बकाया छात्रवृत्ति का भुगतान करने सहित अन्य मांगो को लेकर एआईसीसी सदस्य व डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ने नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित हुए. 

इसके बाद विधायक गणेश घोघरा, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, पूर्व मंत्री डॉ शंकर यादव समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथो में झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में निकले. ढोल धमाके के साथ रैली कलेक्ट्री पहुंची. इसके बाद विधायक के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्री में ज्ञापन देने के लिए घुसने लगे. लेकिन पुलिस ने गेट बंद कर रोक दिया. 

जिस पर विधायक के साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता गेट पर चढ़कर कलेक्ट्री में घुसने का प्रयास करने लगे. लेकिन पुलिस ने गेट पर चढ़ रहे विधायक और दूसरे कार्यकर्ताओ को नीचे खींचकर रोकने लगें. इस दौरान जमकर नारेबाजी के बाद पुलिस ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओ के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई. 

करीब 15 मिनट तक दोनो के बीच जोर जबरदस्ती के बीच कलेक्टर को बाहर बुलाने की मांग करने लगे. इस पर डीएसपी तपेंद्र कुमार मैसेज लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे. लेकिन कलेक्टर ने 5 लोगो को अंदर भेजने के लिए कहा. इससे विधायक समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने फिर से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के अन्दर घुसने का प्रयास किया. 

पुलिस ने चैन बनाते हुए जोर जबरदस्ती कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओ को पीछे धकेला. इधर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों ने हल्का बल भी प्रयोग किया. विधायक ने कहा की शहर से लेकर गांवों में पानी की समस्या बढ़ गई है. लेकिन सरकार अब तक पानी की समस्या दूर नही कर सकी है. 

शहर में 5 से 10 दिनो में एक बार  पानी की सप्लाई हो रही है. बिजली की समस्या से लोग जूझ रहे है.नरेगा में लोगो को रोजगार नही मिल रहा है बकाया भुगतान नहीं हो रहा है.लेकिन सरकार कोई लोगो की समस्या पर की ध्यान नहीं दे रही है.

यह भी पढ़ें:Deedwana News:ये कैसा खेल,CMHO की कुर्सी पर दो अधिकारी हुए काबिज,कर्मचारी किसका मानेंगे आदेश

Trending news