डूंगरपुर में क्रिकेट का रोमांच, लक्ष्मण मैदान में शुरू हुई डे नाइट डीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1617712

डूंगरपुर में क्रिकेट का रोमांच, लक्ष्मण मैदान में शुरू हुई डे नाइट डीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता

डूंगरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुशील जैन ने बताया कि डूंगरपुर जिले में डीसीए की ओर से पहली बार डूंगरपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है.

डूंगरपुर में क्रिकेट का रोमांच, लक्ष्मण मैदान में शुरू हुई डे नाइट डीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता

Dungarpur: डूंगरपूर जिले में जिला क्रिकेट संघ की ओर से आज से क्रिकेट का रोमांच शुरू हो गया है. शहर के लक्ष्मण मैदान में 8 दिवसीय डूंगरपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. आरसीए के जॉइंट सेकेट्री राजेश भड़ाना, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गौरव वल्लभ ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में जिले की 8 टीम भाग ले रही है. वही प्रतियोगिता में प्रतिदिन डे व नाइट मुकाबले होंगे.

डूंगरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुशील जैन ने बताया कि डूंगरपुर जिले में डीसीए की ओर से पहली बार डूंगरपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत लक्ष्मण मैदान में आरसीए के जॉइंट सेकेट्री राजेश भड़ाना, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गौरव वल्लभ ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ, पूर्व राज्यमंत्री असरार अहमद, बांसवाड़ा क्रिकेट संघ सचिव मनीष देव सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे. इस दौरान अतिथियों ने टीमो के खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गौरव वल्लभ ने कहा कि क्रिकेट कोई खेल नहीं है बल्कि क्रिकेट एक कनेक्टिविटी फोर्स है. क्रिकेट सभी को जोड़ने का काम करता है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वे आश्वस्त करते है कि आने वाले समय मे डूंगरपुर से Edit summaryअंतरराष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ी निकलेंगे.

इस मौके पर डीसीए के सचिव सुशील जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले की आठ टीम भाग ले रही है. जिसमे डूंगरपूर वारियर्स, साबला ब्लास्टर्स, सीमलवाड़ा स्ट्राइकर्स, गलियाकोट जाइंट्स, चिखली क्रेकर्स, सागवाडा गोल्डन, बिछीवाड़ा बुल्स और आसपूर टाइगर्स शामिल है. इधर प्रतियोगिता के लिए पहला मैच डूंगरपुर वारियर्स व साबला ब्लास्टर्स के बीच खेला गया. प्रतियोगिता में 20-20 ओवर के मैच खेले जाएंगे, वही प्रतियोगिता का समापन 26 मार्च को होगा. प्रतियोगिता के समापन समारोह में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी व आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-

राजस्थान से हरीश चौधरी और दिव्या मदेरणा समेत इन नेताओं को कांग्रेस दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी, देखें नाम

राजस्थान में नक्सलवाद के बीज ! मेघवाल बोले- आदिवासियों को मुख्यधारा में नहीं लाया तो माहौल बनेगा हिंसक

Trending news