डूंगरपुर न्यूज: जंगल के रास्ते शराब तस्करी का मामला सामने आया है.अवैध शराब से भरी कार को जब्त किया गया है. साथ ही 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
Trending Photos
Dungarpur News,Rajasthan: डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस एक बार फिर से शराब तस्करी रोकने को लेकर एक्टिव दिखाई दे रही है. जंगल के रास्ते कार से गुजरात तस्करी हो रही एक खेप पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने पालीसोड़ा में अवैध शराब से भरी एक कार को जब्त किया है. वहीं 2 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 3 लाख से अधिक की शराब जब्त की है.
शराब तस्करों ने रास्ता बदला
एसपी कुंदन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एनएच 48 पर पुलिस की सख्ती के चलते शराब तस्करों ने रास्ता बदल दिया है. गुजरात सीमा से लगे पालीसोड़ा के जंगल में एक सड़क सीधे गुजरात को जोड़ती है. तस्करों ने इसे सुरक्षित मानते हुए इस सड़क को तस्करी के लिए अपना लिया है. मुखबिर की ही सूचना पर पुलिस ने जंगल में नाकेबंदी की.
उदयपुर से आता कार की तलाशी
इस दौरान उदयपुर की ओर से आती हुई एक कार को रुकवाकर तलाशी लेने पर उसमें तीन लाख 20 हजार रुपए कीमत की पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की 42 पेटी भरी हुई मिली. पुलिस ने कार चालक खेमली उदयपुर निवासी कैलाश उर्फ दिनेश डांगी और स्थानीय गैड गांव निवासी नरेश ताबियाद को गिरफ्तार कर पूछताछ की.
आरोपी कैलाश ने बताया कि उसे शराब से भरी कार भाग्गा डांगी नाम के तस्कर ने उदयपुर से गुजरात तस्करी करने के लिए सौंपी थी. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और मुख्य तस्कर भग्गा डांगी की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान मौसम विभाग ने दी जोरदार बारिश की चेतावनी, जानें अपने जिले का हाल
राजस्थान में जल्द जारी होंगे नए जिलों के नोटिफिकेशन,राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने दिए संकेत
टोंक न्यूज: बजरी लीज की आड़ में माफिया फैला रहे जाल!बाइक सवार युवक से की मारपीट